Hindi News

indianarrative

अब मोर पंख का तरीका हुआ पुराना ये है घर से छिपकली भगाने की जबरदस्त ट्रिक्स

How to get rid of lizards

यूं तो छिपकली (Lizards) हर मौसम में देखने को मिल जाती है, लेकिन गर्मियों के दिनों में यह काफी ज्यादा नजर आने लगती हैं। हर कोई बस अपने घर से छिपकली को अपने घर से दूर रखना चाहता है। इनको भगाने के लिए लोग बहुत सारे तरीके आजमाते हैं, बावजूद इसके एक न एक छिपकली घर की दीवारों पर घूमती नजर आती हैं। वैसे छिपकली न सिर्फ देखने में गंदी लगती है बल्कि ये सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। दरअसल छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है जिसकी वजह से फूड पॉइजनिंग का खतरा बढ़ जाता है। यहां आज हम आपको छिपकली भगाने के कुछ ऐसे उपाय बता रहें हैं, जिससे अपनाकर आप आसानी से इनसे छुटकारा पा सकते हैं।

काली मिर्च स्‍प्रे- छिपकलियों को दूर भगाने के लिए काली मिर्च का स्प्रे बेहद कारगार माना जाता है। इस स्प्रे को घर पर ही आसानी से बनाया जा सकता है, खास बात इसमें किसी तरह के केमिकल की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसको बनाने के लिए आपको आप काली मिर्च पाउडर को पानी के साथ मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर घर की दीवारों पर छिड़कें, जहां छिपकली होने की संभावना अधिक होती है। इसकी तेज गंध से छिपकली घर के भीतर नहीं आएगी।

कॉफी- घर से छिपकलियों को भगाने के लिए कॉफी पाउडर भी बेहद असरदार है। इसके लिए कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिला दें और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। जहां छिपकली अधिक आती है उन्हें वहां पर रख दें। जिसके बाद आपको छिपकली से कुछ ही दिनों में निजात मिल सकेगा।

लहसुन स्प्रे- लहसुन और प्याज से भी छिपकली दूर भागती है। इसके लिए एक बोतल में प्याज का रस और पानी भरने के बाद इसमें कुछ बूंदें लहसुन के रस की मिलाकर, अच्छे से हिला लें। अब इसको घर में वहां-वहां छिड़क दें जहां-जहां छिपकली सबसे ज्यादा आती है। इससे भी छिपकलियां दूर भाग जाती है।

ये भी पढ़े: Vastu Tips: तो इसलिए नमक उधार लेना जाता है अशुभ? जरूर जान लें ये वजह

प्याज– छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए प्याज का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए आप प्याज को स्लाइस में काट ले और धागे से बांधकर लटका दे ऐसा करने से भी छिपकली भाग जाती है। प्याज में सल्फर ज्यादा मात्रा में होता है जिससे बुरी दुर्गंध निकलती है और छिपकली भाग जाती है।

ठंडा पानी– छिपकली भगाने में ठंडा पानी आपकी सबसे ज्यादा मदद कर सकता है। छिपकली पर ठंडा पानी छिड़क देने से वो तुरंत भाग जाती है।