भारत में मोटरसाइकल की तरह ही स्कूटर की भी खूब बिक्री होती है और बात जब टू-व्हीलर सेगमेंट की हो रही हो तो जहां हीरो स्प्लेंडर बाइक सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग है, वहीं होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। आप भी अगर किसी अच्छे स्कूटर को फाइनैंस कराना चाहते हैं तो हम आपको आज होंडा एक्टिवा 6G STD के पर मिलने वाले लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई से जरूरी डिटेल्स बताने जा रहे हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि महज 9हजार रुपये देकर आप होंडा एक्टिवा घर ला सकते हैं।
होंडा एक्टिवा 6जी की शुरुआती कीमत 71,432रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 83,104रुपये हो जाती है। मगर यहां बताए गए आसान फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस स्कूटर को बेहद कम डाउन पेमेंट देकर घर ले जा सकते हैं।
होंडा एक्टिवा 6G STD के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस होंडा एक्टिवा 6जी में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ऑटो मीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, फ्यूल गॉज, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को दिया गया है।
बता दें, होंडा एक्टिवा 6जी में कंपनी ने 109.51सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 7.79पीएस की पावर और 8.84एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक दिया गया है। माइलेज को लेकर होंडा दावा करती है कि यह होंडा एक्टिवा 6जी 60किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 76,026 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 9,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने 2,442 रुपए की मंथली ईएमआई चुकानी होगी। फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले इस लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान को पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।