Soap Use: नहाते वक्त साबुन का इस्तेमाल आमतौर पर सभी लोग करते हैं। चेहरे की चमक से लेकर पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए साबुन का उपयोग आम होता है। हालांकि, आज कल साबुन की जगह बॉडी वॉश का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। इस वजह से घर में रखा हुआ साबुन एक्सपायर हो जाता है और लोग बेकार समझकर इसे फेंक देते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि आप घर के कई कामों में साबुन का इस्तेमाल करके फुल पैसा वसूल सकते हैं। वैसे साबुन शरीर के साथ-साथ घर को भी महकाने का भी बेस्ट नुस्खा साबित हो सकता है। जी हां, एक सही सुना घर की कई बदबूदार चीजों से निजात पाने के लिए आप साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही गार्डनिंग में भी साबुन बेहद काम आता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं साबुन का इस्तेमाल करने के कुछ स्मार्ट तरीके, जिसे ट्राई करके आप घर के हर एक कोने को खुशबूदार बना सकते हैं।
साबुन को अलमारी में रखें
कई घंटों तक लगातार बंद रहने के कारण अलमारी से अक्सर बदबू आने लगती है। इस बीच आप अलमारी के अंदर साबुन की एक टिकिया रख सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि साबुन में कवर लगा होना चाहिए। आप चाहे तो इस कर पर हल्का सा छेद कर सकते हैं। इससे आपकी पूरी अलमारी फिर से महक जाएगी। हालांकि अलमारी में नमी होने पर साबुन गलने लगता है और आपके सारे कपड़े खराब हो सकते हैं, इसलिए नमी हटाने के बाद ही साबुन को अलमारी में रखना बेहतर रहता है।
पौधों पर करें इस्तेमाल
अलमारी के अलावा आप साबुन की मदद से आप पौधों पर लगे कीड़े हटा सकते हैं। इसके लिए साबुन की टिकिया को घिस लें। अब इसे पानी में घोलकर स्प्रे बॉटल में भरें। ध्यान रहे कि इस मिक्सचर में साबुन की मात्रा कम होनी चाहिए। अब इसे पौधों पर छिड़क दें। इससे बग्स आसानी से निकाल जाएंगे। खासकर इंडोर प्लांट्स (indoor plants) के लिए ये नुस्खा काफी असरदार साबित हो सकता है।
ये भी पढ़े: Bathroom Hacks: बंद करने के बाद भी शावर हेड से टपक रहा पानी? लीकेज को रोकने के लिए अपनाएं ये टिप्स
शू रैक में रखें साबुन
वहीं जूतों से आने वाली पसीने की बदबू दूर करने के लिए भी साबुन का इस्तेमाल बेस्ट होता है। इस दौरान आप साबुन की एक टिकिया को शू रैक में रखकर छोड़ दें। इससे शू रैक पूरी तरह से स्मैल फ्री हो जाएगा। मगर ध्यान रहे कि साबुन जूतों या चप्पलों में नहीं लगना चाहिए। वरना इससे आपके फिलसने का डर रहता है।
साबुन से बनाएं रुम फ्रेशनर
घर को महकाने के लिए ज्यादातर लोग मार्किट से महंगे रुम फ्रेशनर खरीद लाते हैं। लेकिन आप साबुन को भी रुम फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए साबुन की टिकिया को टिशू पेपर में रैप करें। फिर टिशू पेपर में कुछ छेद करके इसे घर के अलग-अलग कोनों में रख दें। इससे आपका घर हमेशा महकता रहेगा। मगर ध्यान रहे कि साबुन को सीलन वाली जगह पर बिल्कुल ना रखें क्योंकि इससे साबुन गल जाएगा।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…