Hindi News

indianarrative

Bathroom Hacks: बंद करने के बाद भी शावर हेड से टपक रहा पानी? लीकेज को रोकने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Bathroom Hacks: शावर हेड से कई बार अचानक ही पानी का रिसाव होने लगता है, जिसको देखकर हम घबरा जाते है और तुरंत ही हम प्लंबर को बुला लेते है। शावर हेडसे पानी का रिसावहोने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि खारे पानी की वजह से शावर हेड की छिद्रों का बंद हो जाना यह इसका मुख्य कारण है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिसके बाद बिना किसी खर्च के आप खुद से ही अपने घर का शावर हेड (Bathroom Hacks) ठीक कर सकते हैं।

शावर की फेसप्लेट निकल लें

शावर हेड के फेसप्लेट को आप आसानी से हाथों से घुमाते हुए खोल सकते हैं। हालांकि यह स्टेप आपके शावर की बनावट पर भी निर्भर करता है। ऐसे में यदि आपका शावर हेड किसी स्क्रू से टाइट किया हुआ है, तो इसे पेचकस या पाने जैसे उपकरण से खोलकर अलग करें।

शावर हेड को विनेगर में भिगोकर रखें

एक बाउल में विनेगर और पानी का घोल तैयार करें, और इसमें शावर हेड को लगभग 1 घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें। ऐसा करने से इस पर जमे पानी के मिनरल्स हट जाएंगे जो लीकेज का एक आम कारण है।

स्क्रबर से रगड़कर करें साफ

विनेगर के घोल से निकालने के बाद शावर हेड को स्क्रबर या ब्रश से रगड़कर साफ करें। किसी पतली चीज से हर एक छेद को खोलें। इसके बाद इसे कुछ देर के लिए गर्म पानी में भिगोकर वापस से ब्रश को इस पर सफाई के लिए घुमाएं।

गैसकेट को बदलें

शावर हेड में लगे गैसकेट को चेक करें। यदि यह डैमेज है, तो इसे रिप्लेस करें। क्योंकि गैसकेट खराब होने के कारण भी शावर हेड से पानी का रिसाव होने लगता है। सही गैसकेट खरीदने के लिए दुकान पर पुराने गैसकेट को ले जाना ना भूलें।

शावर हेड के रिंग पर लपेटें टेप

शावर हेड के रिंग को प्लंबर टेप से अच्छी तरह से सिक्योर करें। ऐसा करने से यदि यहां से पानी लीकेज हो रही होगी तो बंद हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: क्या आपकी नई ड्रेस पर लग गया है दूसरे कपड़ों का रंग, तो इन आसान तरीकों से करें रिमूव