Hindi News

indianarrative

Cleaning Tips: क्या आपकी नई ड्रेस पर लग गया है दूसरे कपड़ों का रंग, तो इन आसान तरीकों से करें रिमूव

Cleaning Tips: कपड़े धोना अमूमन काफी टाइम टेकिंग काम होता है। ऐसे में समय और मेहनत की बचत के लिए अक्सर लोग सभी कपड़ों को एक-साथ धोना पसंद करते हैं। ऐसा करने से कई बार एक कपड़े का दाग दूसरे कपड़े में भी लग जाता है, जिसके चलते आपकी पूरी ड्रेस का लुक बिगड़ जाता है। ऐसे में कुछ तरीकों की मदद से आप कपड़े में लगे दागों को आसानी से रिमूव कर सकते हैं।

नींबू और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

कपड़ों पर लगा रंग का दाग छुड़ाने के लिए आप नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1-2 चम्मच नींबू का रस मिक्स करें। अब दाग लगे कपड़े को इस मिक्सचर में भिगो दें और 20 मिनट बाद कपड़े को निकाल कर नॉर्मल तरह से धो लें। इससे दाग आसानी से रिमूव हो जाएगा।

रबिंग अल्कोहल से करें दाग की छुट्टी

कपड़ों पर लगे रंगीन दाग को हटाने के लिए आप रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह मार्केट में आपको आसानी से मिल जाएगा। इसके लिए दाग पर एक-दो चम्मच रबिंग अल्कोहल को अच्छे से लगा दें। अब 10 मिनट बाद इसे ब्रश की मदद से हल्का रगड़ें। ऐसा करते ही दाग निकल जाएगा। फिर कपड़े को साफ पानी में धोकर सुखा लें।

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: बाथरूम के कोनो में जम गई है चिकनाहट? इन टिप्स से हो जाएगी एकदम साफ़