Hindi News

indianarrative

Cleaning Tips: सफेद कपड़ों से पीलापन अब चुटकियों में होगा गायब! बस एक बार जान लें ये जरूरी की ट्रिक

White Clothes Cleaning Tips

Cleaning Tips: कई जगहों पर सफेद कपड़े पहनने का अपना ही अलग खास महत्व होता है लेकिन कई बार सफेद कपड़े जल्दी पीले पड़ने लगते हैं और कई बार उन पर दाग भी नजर आने लगते हैं। ऐसे में कुछ दाग तो नॉर्मल वॉश से निकल जाते हैं लेकिन कुछ दाग इतने गहरे होते हैं कि उन्हें साफ करने में पसीना लग जाता है फिर भी वे साफ नहीं हो पाते। वसे आप और हम सभी सफेद कपड़ों से पीलापन हटाने के लिए लोग कई तरह की महंगी चीजों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन दाग नहीं जाते और न ही कपड़ों की चमक वापस आती है। ऐसे में एक साधारण और सस्ती चीज आपकी सफेद ड्रेस को मिनटों में चमका सकती है। आइए जानते हैं क्या है वह चीज?

क्या है कास्टिक सोडा ?

मालूम हो, कास्टिक सोडा फट से सफेद कपड़ों को पहले की तरह चमकता हुआ बनाने का काम करता है साथ ही पीलापन और जिद्दी दागों को हटाने में मदद करता है। कास्टिक सोडा एक अकार्बनिक यौगिक है, जिसे सोडियम हाइड्रॉक्साइड नाम से जाना जाता है। यह लिक्विड और सॉलिड दो रूप में मिलता है। ये बाजार में काफी कम कीमत में आसानी से मिल जाता है।

इस तरह करें इस्तेमाल

इसको इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले एक टब या बाल्टी में पानी लें और उसमें आवश्यकतानुसार वॉशिंग पाउडर मिलाएं फिर इसमें 3-4 चम्मच कास्टिक सोडा मिलाएं और लकड़ी की मदद से इसे पानी में अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद इस घोल में कपड़ों को डुबोकर दो से तीन घंटे के लिए छोड़ दें, फिर सामान्य तरीके से कपड़े धो लें। आपके कपड़े में पीलापन, दाग कहीं नजर नहीं आएंगे और नए जैसे चमक उठेंगे।

ये भी पढ़े: Cleaning Hacks: नया जैसा हो जाएगा जंग लगा बाथरूम का नल, बस इस चीज़ से करें साफ़

बरतें ये सावधानियां

कास्टिक सोडा का इस्तेमाल करते सबसे पहले आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है। इसको छूने पर गर्मी सी निकलती है। ये स्किन और आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए इसका इस्तेमाल करते समय हमेशा गलव्स और चश्मा पहनें। इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें।