Hindi News

indianarrative

Cleaning Hacks: नया जैसा हो जाएगा जंग लगा बाथरूम का नल, बस इस चीज़ से करें साफ़

Cleaning Hacks: अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि बाथरूम के किस हिस्से या फिर किस चीज में सबसे अधिक जंग लगता है तो फिर आपका जवाब क्या हो सकता है? शायद, आप एक साथ कई चीजों का नाम लें। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नल में सबसे अधिक जंग लगता है क्योंकि पानी के संपर्क में होने के बाद ऐसा होता है। ऐसे में कई बार नल से जंग आसानी से निकलते नहीं है, लेकिन यहां हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स (Cleaning Hacks) बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से जंग की सफाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

नींबू

नींबू में एसिडिटिक तत्व पाए जाते हैं, जिसके कारण इससे जंग लगे नल को धोना सफाई को आसान बना देता है। इसके लिए गर्म पानी में नींबू के रस के साथ नमक को अच्छे से मिला लिजिए। फिर इसे धीरे-धीरे नल पर गिराते हुए टूथब्रश से रगड़ें।

विनेगर

विनेगर को साफ-सफाई का सबसे बेहतरीन एजेंट माना जाता है। इसके सामने किसी भी तरह की गंदगी मिनट भर भी नहीं टिक पाती है। ऐसे में यदि बाथरूम का नल गंदा हो गया है, तो आप इसकी मदद से उसे फिर से चमका सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको चुना, नमक और स्क्रबर या सैंडपेपर की भी जरूरत होगी।

जंग हटाने का तरीका

सबसे पहले एक कप चूना में आधा चम्मच नमक और पानी को अच्छे से मिला लें। अब इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए जंग लगे नल पर लगाकर छोड़ दें। अब इस पर विनेगर को डालकर 2 मिनट के लिए छोड़ दें। अब स्क्रबर या सैंडपेपर की मदद से इसे रगडें, 5 मिनट बाद आप इसे चमकता देखेंगे।

यह भी पढ़ें: Cleaning Hacks: घर पर है वेलवेट सोफे तो भूल कर भी न करे इस तरह साफ़, जानें सफाई का सही तरीक़ा