Hindi News

indianarrative

Train में बिना Ticket यात्रा करना हुआ आसान, Railway ने शुरू की ये खास सुविधा- देखें पूरी जानकारी यहां

अब चलती ट्रेन में कार्ड पेमेंट से बुक होगी टिकट

भारतीय रेवले को लेकर इन दिनों खुब बदलाव किए जा रहे हैं ताकि आम जनता की यात्रा सुविधाजनक हो सके। कई रेलवे स्टेशनों को हाईटेक बनाया जा रहा है तो कही जगहों की पटरियों पर तेज दौड़ने वाली रेले को लिए काम चल रहा है। बुलिटे ट्रेन भी बहुत जल्द मिलने वाली है। इसके साथ ही सफर के दौरान अन्य सुविधाओं को लेकर भी भारतीय रेलवे की ओर से कई सारे बदलाव किए जा रहे हैं, जिसके फायदा सीधा जनता को होगा। अब रेलवे ने एक और बड़ा बदलाव किया है जिसके चलते यात्रियों को चलती ट्रेन में कार्ड पेमेंट से टिकट मिल जाएगा।

दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि, समक की कमी के चलते यात्री बिना टिकट की ट्रेन में सफर करते हैं। ऐसे में टिकट नहीं ले पाने या बुक नहीं होने के चलते साधारण टिकट पर लंबी यात्रा करनी पड़ी है। इस स्थिति से बचने के लिए लोगों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान कर चलती ट्रेन में टिकट लेने या फिर स्लीपर या एसी कोच में बर्थ उपलब्ध होने पर अपग्रेड की सुविधा मिल जाती है। लेकिन, कई बार कैश न होने के चलते यात्रियों को मुश्किलें होती हैं। जिसे देखते हुए रेलवे ने अपने उपकरणों को अपग्रेड करने का फैसला किया है। जिसके बाद यात्री आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

रेलवे अब ट्रेन के टीटी के पास मौजूद पीओएस मशीन में 4जी सिम लगा रही है। फिलहाल इन मशीनों में 2 जी सिम लगे हैं। रेलवे के मुताबिक देश भर के 36 हजार से अधिक मशीन में 4जी सिम लग चुका है। इस सिम की मदद से रेलयात्री जुर्माना या फिर अतिरिक्त किराए का नकद में भुगतान करने की जगह कार्ड के जरिए भुगतान कर सकेंगे। दरअसल ट्रेन में मौजूद टीटी बिना टिकट यात्रा करने वालों या फिर निचले दर्जे का टिकट लेकर ऊंचे दर्जे में सफर करने वालों को अतिरिक्त भुगतान लेकर यात्रा की अनुमति दे सकता है। नए सिस्टम से न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी साथ ही पूरी प्रक्रिया भी तेजी से निपट जाएगी। वहीं नकदी के लेन देन का झंझट भी खत्म होगा। खबरों की माने तो, इसी महीने से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के टीटी को भी यह मशीने दी जा रही हैं। रेलवे का कहना है कि अगले कुछ महीने में सभी मशीनों में 4जी सिम लगा दिए जाएंगे।