Hindi News

indianarrative

रेलयात्री ध्यान दें, रेलवे द्वारा कई ट्रेनों के रूट और टाइमिंग में बदलाव होने के कारण आपको नहीं झेलनी पड़े मुसीबत, फटाफट चेक करें डिटेल्स

रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट और टाइमिंग में किया बदलाव

दिल्ली और हरियाणा में रहने वाले लाखों रोज रेल में सफर करते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे  इन लोगों को गिफ्ट देने जा रही है। रेलवे के इस फैसले को खुन कर आपको खुशी जरुर होगी। जी हां , भारतीय रेल के उत्तर रेलवे जजों ने लोगों को बेहतरीन सेवाएं देने की दिशा में दिल्ली से हरियाणा के रेवाड़ी ले बीच चलाई जाने वाली अनारक्षित मेल ट्रेन को अब रोजाना चलाने की घोषणा कर दी है। इससे पहले ये ट्रेन हफ्ते में 6दिन चलाई जाती थी। इसके अलावा पूर्व रेलवे के बंदेल, आदिसप्तग्राम तथा माग्रा स्टेशनों पर तीसरी लाइन बिछाने का काम चल रहा है, जिस कारण यहां से जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। ऐसे में रेलवे ने बताया कि इस काम की वजह से कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है तो कुछ ट्रेनों की टाइमिंग में भी चेंज किए गए हैं।

इस वजह से ट्रेनों के शेड्यूल में किया बदला

पूर्व रेलवे के बंदेल, आदिसप्तग्राम तथा माग्रा स्टेशनों पर तीसरी लाइन के प्रावधान हेतु दिनांक 27मई से 30मई तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इस काम की वजह से यहां से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।

दिनांक 26मई से 28मई तक यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 13010, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस को बर्धमान-दानकुनी के रास्ते से चलाया जाएगा। ये ट्रेन कमरकुंदू और बाली स्टेशन पर ठहरेंगी।

दिनांक 26मई से 28मई तक यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 13020, काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस को बर्धमान-दानकुनी के रास्ते चलाया जाएगा। ये ट्रेन कमरकुंदू और बाली स्टेशन पर ठहरेंगी। दिनांक 27मई से 29मई तक यात्रा शुरू करने वाली गाड़ी संख्या- 13019, हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस को रात 09.45बजे के स्थान पर आधी रात 12.20बजे चलाया जाएगा। ये ट्रेन कमरकुंदू और बाली स्टेशन पर ठहरेंगी।

रोज चलेगी दिल्ली जंक्शन-रेवाड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन

गाड़ी संख्या- 04283/04990, दिल्ली जंक्शन-रेवाड़ी-दिल्ली जंक्शन अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस तत्काल प्रभाव से अब रोजाना चलाई जाएगी। इससे पहले ये ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलाई जाती थी। उत्तर रेलवे ने कहा है कि दिल्ली जंक्शन से रेवाड़ी के बीच चलने वाली इस ट्रेन के टाइम टेबल और स्टॉपेज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।