Kitchen Hacks: चींटियां भले ही देखने में छोटी सी हो लेकिन घर में अगर वह मौजूद होती हैं तो बहुत अधिक उपद्रव करती हैं। खाने-पीने की चीज से लेकर फर्श पर चलते दिख जाती हैं। चींटियों को घर में होना आम बात है। वे इधर-उधर बेफिक्र होकर घूमती रहती हैं। घर में कहीं कोई मीठी चीज खुली रह गई तो उस पर टूट पड़ती हैं। वे आपको दिखाई न दें लेकिन जैसे ही खाने की कोई चीज फर्श पर रह जाती है तो न जाने अचानक कहां से प्रकट हो जाती है। कहा जाता है कि एक रानी चींटी लाखों चींटियों को जन्म दे सकती है। ऐसे में एक स्थान पर लाखों चींटियां आपको कतार में दिख जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी चींटियों से परेशान हैं और छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपनाएं यह घरेलू टिप्स।
गर्म पानी: यदि शक्कर के डिब्बे में चींटियां भर जाए तो इसे निकालने के लिए हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए डिब्बे से चीनी को एक प्लेट में निकाल लें। फिर इस प्लेट को गर्म पानी के बीच में रख दें। ऐसा करने गर्माहट के कारण सारी चीटियां शक्कर छोड़कर भागने लगेंगी।
लौंग और तेजपत्ते: लौंग और तेजपत्तेमें तेज गंध पैदा करने वाले यौगिक चीनी में होने वाली चींटियों को भगाने का बहुत अच्छी तरह से काम करते हैं। बेसबोर्ड के साथ पूरी लौंग बिछाएं और चींटियों को रोकने के लिए तेज पत्तियों को काउंटरटॉप्स के नीचे रखें।
कॉफी पाउडर का छिड़काव: चींटियां कॉफी की गंध और अम्लता से नफरत करती हैं क्योंकि यह उन्हें जला देती है। कॉफी पाउडर को उस जगह पर फैलाएं जहां से आप चींटियों को पीछे हटाना चाहती हैं। चींटियों को प्रवेश करने से रोकने के लिए आप अपने घर के बाहर कॉफी पाउडर का छिड़क भी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: दाल बनाते समय कुकर से बाहर निकल जाता है पानी? अपनाएं यह Kitchen Hacks, फिर नहीं गंदी होगी रसोई
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…