Kitchen Hacks: किचन के एक-एक कोने का साफ होना बेहद जरूरी है। इससे आप हेल्दी और फिट रहते हैं। किचन एक ऐसी जगह है, जहां आप डेली खाना बनाते हैं, बर्तन जूठे होते हैं, खाद्य पदार्थ किचन स्लैब, सिंक, गैस चूल्हा पर गिरते रहते हैं। ऐसे में यदि किचन की डेली अच्छी तरह से साफ-सफाई ना की जाए तो कीटाणु पनपने लगते हैं। सिंक भी एक ऐसी जगह है, जहां जर्म्स को नमी के कारण पनपने का भरपूर मौका मिलता है। अक्सर कुछ लोगों के किचन का सिंक चिपचिपा, गंदा नजर आता है। इसमें पानी भरा रहता है, फूड पार्टिकल्स सिंक और पाइप में फंसे रहते हैं। इससे बैक्टीरिया, कीटाणुओं को बढ़ने का भरपूर मौका मिलता है। आप डेली सिंक की सफाई ना करें तो बीमार पड़ सकते हैं। सिंक में पड़े जूठे बर्तनों में जिद्दी कीटाणु लग सकते हैं। इनकी सफाई सही तरीके से ना की जाए तो फूड पॉइजनिंग, दस्त, पेट दर्द आदि हो सकता है। आपको किचन सिंक साफ करने का बेहद ही आसान तरीके (Kitchen Hacks) बता रहे हैं। इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और मिनटों में किचन सिंक चकाचक हो जाएगा।
सिंक में खाने के बर्तन डेली जाते हैं। ऐसे में इसकी सफाई भी हर दिन करनी चाहिए। आप सिंक को चमकाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। पानी में बेकिंड सोडा मिलाकर सिंक की सफाई करें। आप डायरेक्ट बेकिंग सोडा पूरे सिंक में फैलाकर डाल दें और ब्रश से सिंक को रगड़ें। फिर पानी से साफ कर दें। सिंक पर लगी गंदगी और चिकनाई हट जाएगी और मिनटों में किचन सिंक चमक उठेगा। बेकिंग सोडा में मौजूद तत्व गंदगी, चिपचिपी चीजों को साफ करने की क्षमता रखता है।
यदि आपका किचन का सिंक स्टील का है तो इसे साफ करने के लिए ऑलिव ऑयल यूज कर सकते हैं। स्पॉन्ज या किसी कपड़े में थोड़ा सा जैतून का तेल लगाएं और इससे सिंक को रगड़ें। अब स्प्रे बॉटल में गर्म पानी डालकर इस पर छिड़कें और साफ करे। सिंक नया सा दिखने लगेगा।
यदि किचन सिंक बहुत गंदा हो गया है तो इसे साफ करने के लिए किचन में पड़े जूठे बर्तनों को साफ करके हटा दें।सिंक में फंसी फूड पार्टिकल्स को निकाल दें। अब डिश सोप एक चम्मच डालकर स्पॉन्ज से स्क्रब करें। सिंक के नल को चालू करके अच्छी तरह से पानी से साफ कर दें। सिंक पूरी तरह से साफ और कीटाणु फ्री हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: बादाम के छिलकों को फेंकने से पहले 10 बार सोचें, फेंकने की जगह ऐसे करें इस्तेमाल
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…