जीवनशैली

जानिए Finland क्यों हैं दुनिया का सबसे खुशहाल देश? इस लिस्ट में भारत कौनसे नंबर पर?

फिनलैंड (Finland) को वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 कि तहत दुनिया का सबसे खुशहाल देश बताया गया है। क्या है इसके हमेशा इस लिस्ट में पहले नंबर पर रहने की वजह? लगातार छठी बार ऐसा हुआ है, जब फिनलैंड (Finland) हैप्पीनेस रैंकिंग में पहले स्थान पर रहा है।दरअसल फिनलैंड में कई ऐसी खास बातें हैं, जिनकी वजह से इसे हैप्पीनेस लिस्ट में टॉप रैंकिंग मिली है, जैसे- लोवर इनकम इनिक्वालिटी (हाईएस्ट पेड और लोवेस्ट पेड के बीच का कम अंतर), हाई सोशल सपोर्ट, फैसले लेने की आजादी और कम भ्रष्टाचार. ये सभी बातें फिनलैंड को एक खुशहाल देश बनाती हैं।इस लिस्ट में फिनलैंड के बाद दूसरे नंबर पर डेनमार्क (Denmark) और तीसरे पर आइसलैंड है।

सिर्फ इतना ही नहीं, फिनलैंड (Finland) में एक अच्छा पब्लिक फंडेड हेल्थकेयर सिस्टम है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बात करें तो यहां ये काफी विश्वसनीय और सस्ता है। यहां के हेलसिंकी एयपोर्ट को पूरे उत्तरी यूरोप में सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है। फिनलैंड, नॉर्वे और हंगरी तीनों देशों में एक जैसी इनकम इनिक्वालिटी है। लेकिन फिर भी फिनलैंड में लोग इन दोनों देशों की तुलना में ज्यादा खुश हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वर्ल्ड इनिक्वालिटी डेटाबेस के मुताबिक, फिनलैंड में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले लोगों का दसवां हिस्सा पूरे इनकम का (33 प्रतिशत) का सिर्फ एक तिहाई हिस्सा ही घर लेकर जाता है। ये ब्रिटेन में 36 प्रतिशत और अमेरिका में 46 प्रतिशत समान समूह के उलट है।

इस लिस्ट में भारत कौनसे नंबर पर?

हो सकता है कि आपको ये डिफरेंस बहुत ज्यादा न लगे, लेकिन इनका लोगों की खुशी पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। क्योंकि कई असमान देशों में कुछ लोगों को काफी कम और कुछ लोगों को बहुत ज्यादा सैलरी मिलती है। इसके अलावा, स्वतंत्रता लोगों के लिए बहुत ज्यादा मायने रखती है। जिस देश के लोगों के पास स्वतंत्रता न हो, वो देश कैसे खुश रह सकता है और जिस देश के लोगों में तरह-तरह की बातों का डर हो, वो देश भी कैसे खुश रह सकता है। इन सभी बातों से यह समझा सकता है कि क्यों तुर्की और भारत खुशहाल देशों की लिस्ट में इतने पीछे हैं। इस लिस्ट में भारत को 125वें पायदान पर और तुर्की को 106वें स्थान पर रखा गया है। जबकि खुश रहने के मामले में सबसे खराब देश अफगानिस्तान है, जो आखिरी पायदान पर है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 3 मिनट में Britain और 10 सेकंड में Finland को राख के ढेर में बदल सकता है रूस! पुतिन इरादे बेहद खतरनाक

 

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago