Hindi News

indianarrative

Hyundai की नई कार का जलवा! झटके से हजारों लोगों ने करा ली बुक, कीमत 10.90 लाख से शुरू

New Verna 2023 Booking Delivery

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने इंडियन मार्केट में तहलका मचा रखा है। होंडा सिटी की ऑल न्यू वरना प्रीमियम मिडसाइज सेडान लॉन्च कर दी है। इसी के साथ लोगों के सैलून के इन्तजार का भी काफी अच्छा फल मिला है। शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस नई हुंडई वरना को लॉन्च से पहले ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। लॉन्च के मौके पर कंपनी ने बताया कि ऑल न्यू वरना को 8000 बुकिंग अब तक मिल चुकी है, जबकि अब और भी कार तैयार की जा रही है।

कीमत 10 लाख रुपये से शुरू

ऑल न्यू हुंडई वरना की एक्स शोरूम कीमत 10,89,900 रुपये से शुरू होकर इसका टॉप वेरिएंट की कीमत 17,37,900 रुपये रखी गई है। नई वरना में 1.5L MPi पेट्रोल और 1.5 लीटर Turbo Petrol इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं। यह सेडान 6 स्पीड मैनुअल, iVT और डीसीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। नई वरना में 65 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और 30 से ज्यादा स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। नई वरना में Level 2 ADAS के साथ पेश किया जा रहा है, जिसमें लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलाइजन वॉर्निंग, ड्राइवर असिस्टेंस वॉर्निंग, हाई बीम असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और रियर क्रॉस ट्रैफिक समेत कई खास खूबियां हैं।

ये भी पढ़े: इस नवरात्रि 8 लाख से सस्ती ये कारें आपके पैसे बचाने के साथ तहलका भी मचाएगी, चेक करें लिस्ट

इस सेडान में जबरदस्त खूबियां

3 नए कलर के साथ ही कुल 9 कलर ऑप्शंस में पेश ऑल न्यू हुंडई वरना पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा लंबी और चौड़ी है। इस मिडसाइज सेडान में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बोस का प्रीमियम साउंड, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर,इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक समेत कई स्टैंडर्ड फीचर्स हैं।