No Makeup Look: फुल-कवरेज और मैटिफाइंग मेकअप लुक के दिन अब जा चुके हैं। सेलेब्स और मेकअप के शौकीन लोगों के बीच फिलहाल जूसी स्किन और फ्रेश-फेस फिनिश वाला मिनिमलिस्ट ‘नो-मेकअप’ मेकअप लुक ज्यादा पॉपुलर है। अगर आप भी सेलेब्स के इस फेवरेट मेकअप लुक (No Makeup Look) को परफेक्ट तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं, तो हम आपकी मदद करने के लिए लाए हैं कुछ ऐसे हैक्स और टिप्स, जो आपके नो मेकअप लुक को बना देंगे शानदार।
नो मेकअप लुक (No Makeup Look) में सबसे पहले अपने चेहरे को आपको क्लींजर लगाकर साफ करना है और फिर इसपर कंसीलर लगाना है। ध्यान रखें कि आपको फाउंडेशन नहीं लगाना है जिससे आपकी स्किन की कोटिंग मोटी नजर आती है। इसे आप ऐसे लगाएं कि आपके चेहरे की कमियां नजर न आएं और ये आपके चेहरे पर एक बराबर से नजर आए।
अब अपनी स्किन पर प्राइमर लगाएं और गालों को ब्लश की मदद से ब्राइट करें। आपको अपनी स्किन की के अनुसार और हल्के रंग के प्राइमर का चुनाव करना चाहिए। इसमें किसी गहरे रंग का चुनाव न करें जिससे आपकी स्किन हैवी मेकअप वाली नजर न आने लगे।
अब अंत में अपने मेकअप लुक को कंप्लीट करने के लिए काजल और लिपस्टिक की मदद लें। आपको करना ये है कि अपनी पसंद के अनुसार काजल लगाएं और लिपस्टिक को आप थोड़ा हल्का शेड वाला भी रख सकते हैं। ऐसा करना आपके चेहरे को ग्लोदेने के साथ, फीचर्स को अलग से दिखने में मदद करेगा। तो, ये टिप्स अपनाएं और पाएं नो मेकअप लुक।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…