Hindi News

indianarrative

इस देश में है माचिस से भी सस्ता Petrol, 60 रुपए में हो जाएगी टंकी फुल

इस देश में है माचिस से भी सस्ता Petrol

भारत में एक साल से भी अधिक समय से पेट्रोल (Petrol) और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आखिरी बार पिछले साल अप्रैल में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव किया था। मई में केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी। उसके बाद से देश में पेट्रोल (Petrol)-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये डीजल 94.24 रुपये तथा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है। भारत में पेट्रोल की कीमत पाकिस्तान से भी ज्यादा है। दूसरी तरफ कई ऐसे देश हैं जहां पेट्रोल की कीमत पानी से भी कम है।

इस देश में है सबसे ज़्यादा सस्ता Petrol

दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल (Petrol) दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में मिलता है। यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको केवल 0.02 डॉलर 1.65 रुपये खर्च करने होंगे। यानी उस देश में पेट्रोल की एक लीटर की कीमत माचिस की एक डिब्बी से भी कम है। यानी अगर आप वेनेजुएला में हैं तो 50 रुपये से भी कम कीमत पर 30 लीटर पेट्रोल खरीद सकते हैं। मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10) की 35 लीटर की टंकी फुल करने के लिए आपको 57.75 रुपये खर्च करने होंगे। वेनेजुएला में कच्चे तेल का प्रचुर भंडार है लेकिन यह देश पिछले कई साल से आर्थिक संकट से जूझ रहा है।

यह भी पढ़ें: बर्बाद हो गया Sharif का मुल्क! 32 रुपए महंगा होगा Petrol, क्या गधे पर चलने की है तैयारी?

अगर आप सोचते हैं कि भारत में पेट्रोल बहुत महंगा है तो जरा रुकिए। कई देशों में पेट्रोल की कीमत भारत से ज्यादा है। यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड में पेट्रोल की कीमत में 1.95 डॉलर प्रति लीटर है। ब्रिटेन में यह 1.83 डॉलर, ऑस्ट्रिया में 1.82 डॉलर, स्पेन में 1.82 डॉलर, पोलैंड में 1.63 डॉलर, तुर्की में 1.46 डॉलर, ऑस्ट्रेलिया में 1.27 डॉलर, जापान में 1.26 डॉलर, साउथ अफ्रीका में 1.25 डॉलर, साउथ कोरिया में 1.24 डॉलर और कनाडा में 1.21 डॉलर प्रति डॉलर है। भारत में इसकी कीमत 1.18 डॉलर है।