skin care tips: मुंह पर लगातार निकलते पिंपल्स से परेशान हैं और सारे तरीके अपनाकर भी आपको राहत नहीं मिल रही है तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपने फोन पर भी एक नजर डाल लेनी चाहिए। क्योंकि आपका फोन आपके गलों पर निकल रहे पिंपल्स, ऐक्ने और ब्रेकआउट्स की एक सबसे बड़ी वजह हो सकता है। तो आइये जानते हैं ऐसा किन कारणों की वजह से होता है।
फोन की वजह से होते हैं ऐक्ने?
फोन की स्क्रीन को लगातार स्क्रॉल करने के साथ-साथ घंटों तक फोन पर लगे रहना आजकल ज्यादातर लोगों की लाइफ का हिस्सा बन गया है और दिन के कई घंटे फोन पर बीतते हैं। इस दौरान फोन की स्क्रीन पर बैक्टीरिया ग्रोथ कर जाते हैं और जब आप इस फोन को फिर से फेस के करीब लाकर बात करते हैं तो ये बैक्टीरिया आपकी स्किन में पहुंच जाते हैं और ऐक्ने की वजह बनते हैं।
स्किन प्रॉब्लम्स क्यों होती हैं?
ऐसे लोग जो अपने फोन पर फ्लिप कवर का इस्तेमाल करते हैं या प्रोटैक्टिंग कवर लगाते हैं, उन्हें स्किन पर ऐक्ने होने की परेशानी लोगों की तुलना में अधिक होती है। क्योंकि फ्लिप कवर कपड़े या रैग्जीन से बना होता है और इन मटीरियल पर बैक्टीरिया (Bacteria) अधिक तेजी से ग्रो करते हैं।
ये भी पढ़े: Hair Care Tips: बालों की खूबसूरती के लिए अपनाएं ये खास तरीके, पाएंगे हैरान कर देने वाले परिणाम
फोन पर बैक्टीरिया कैसे आते हैं?
– फोन को यूज करने से पहले हम बार-बार अपने हाथ सैनिटाइज नहीं करते हैं। इस दौरान हम कई चीजों को छूते हैं, लोगों से हाथ भी मिलाते हैं और अपने बाल से लेकर चेहरे तक स्किन को भी कई बार टच कर लेते हैं। ये आदत ही सबसे ज्यादा बैक्टीरिया के ग्रोथ की वजह बनती है।
-कई लोग आजकल फ्रेश होने जाते समय भी फोन लेकर जाते हैं। टॉयलेट सीट पर बैठकर फोन का यूज करते हैं। ये आदत फोन पर हानिकरक बैक्टीरियल ग्रोथ की वजह बनती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि हाइजीन का ध्यान ना रखने वाले लोगों के फोन पर टॉयलेट सीट से अधिक बैक्टीरिया हो सकते हैं।
-फोन आमतौर पर पैंट की जेब, शर्ट की जेब या फिर पर्स इत्यादि में रखा जाता है। जेब में जहां पसीना और स्किन सीबम के टच में फोन आता है, वहीं बैग में कई और भी चीजें रखी होती हैं, जिन पर हमने अलग-अलग समय पर हाथ लगाए होते हैं। ये सभी स्थितियां मिलकर फोन को अधिक गंदा बनाती हैं।
-ज्यादातर लोग कुछ भी खाते-पीते समय अपना फोन टेबल पर रख देते हैं और फिर इसे उठाकर यूज करने लगते हैं। ऐसे में इस टेबल पर मौजूद महीन गंदगी या डस्ट फोन के जरिए स्किन के संपर्क में आती है और डेड स्किन सेल्स, सीबम, पसीना साथ में मिल जाते हैं तो बैक्टीरियल ग्रोथ होने लगती है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…