Skin Problems: बारिश के मौसम में कई तरह की परेशानियां होती हैं, स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स इस मौसम में आम हो जाती है। दाद, खाज, खुजली और रैशेज से कई लोग परेशान रहते हैं। बॉडी का तापमान के बदलने, हवा में नमी के बढ़ने, ज्यादा पसीना आने, साफ-सफाई न रखने और किसी तरह की एलर्जी और केमिकल के संपर्क में आने से त्वचा संबंधी समस्याएं आपको घेर सकती हैं। इनसे बचने के लिए कुछ उपाय बेहद कारगर हो सकते हैं। आइए जानते हैं।
साबुन-केमिकल का यूज-स्किन संबंधी समस्याएं अक्सर खुजली और जलन से शुरू होती है। जब भी इसकी शुरुआत हो तो सबसे पहले साबुन, परफ्यूम, डियोडरेंट और बॉडी वॉश जैसे केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर दें। क्योंकि केमिकल एलर्जी को ट्रिगर कर सकते हैं।
ज्वेलरी न पहनें- कई बार गले की चेन, हार या हाथों की चूड़ियां जो धातुओं से बनी होती है, पसीने के संपर्क में आने पर स्किन की समस्याएं पैदा करती हैं। ऐसे में इस तरह की प्रॉब्लम्स जब भी शुरू हो तो आर्टिफिशियल ज्वेलरी कुछ समय के लिए उतार दें।
सही कपड़ों का चयन- त्वचा से जुड़ी समस्याएं होने पर कॉटन के ही कपड़े पहने, जिससे पसीने सूख जाए और हवा त्वचा तक पहुंच पाए। सिंथेटिक कपड़े या जरी,लेस वाले कपड़े पहनने से बचें। इससे त्वचा में रगड़ होती है और पसीना जमकर मुश्किल बढ़ा सकते हैं। इसलिए हमेशा ढीले और सही कपड़े ही पहनना चाहिए।
ये भी पढ़े: Skin Care: चेहरे पर लगाएं गर्मियों का यह फल, कुछ ही दिनों में चमक जाएगी स्किन
अलग रखें अपना सामान- स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स का इलाज करते समय अपने कपड़े और सामान हमेशा अलग रखें। टॉवल-नैपकिन, अंडर गारमेंट्स जैसी चीजों को अलग से अच्छी तरह धोएं। घर में छोटे बच्चे या बुजुर्ग इसकी संपर्क में न आएं। क्योंकि इससे संक्रमण या एलर्जी बढ़ सकता है।
खुजली न करें- जब त्वचा से जुड़ी समस्याएं हो तो उस वक्त जितना हो सके उतना खुजली करने से बचे। इससे आप एलर्जी और संक्रमण को बढ़ने से रोक सके हैं। क्योंकि खुजली करने से नाखूनों में पहले से ही मौजूद मैल और गंदगी गंभीर समस्या पैदा कर सकती हैं।
दाद-खुजली का घरेलू इलाज- सामान्य एलर्जी की वजह से त्वचा पर दाने निकल आए हैं, लालिमा है, खुजली जैसी समस्याएं हैं तो नारियल तेल, कपूर और नीम का तेल राहत दे सकता है। अगर एक बार इन्हें लगाने के बाद समस्याएं कम न हो तो तुरंत डॉक्टर के पा जाएं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…