Supari Vastu Tips: जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति को खूब मेहनत करने के बाद भी किसी कार्य में सफलता प्राप्त नहीं हो पाती। इसके चलते व्यक्ति में निराशा रहने लगती है। साथ ही यह घर के झगड़े और व्यापार आदि में घाटा भी घर की परेशानियों को बढ़ाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक ये सब घर में वास्तु दोष की वजह से होता है। जीवन में इन परेशानियों को कम करने के लिए वास्तु में उपायों के बारे में बताया गया है। शास्त्रों में पूजा आदि के दौरान सुपारी का इस्तेमाल किया जाता है और इसे शुभ माना गया है। ऐसे में वास्तु शास्त्र में भी सुपारी को लेकर कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जो व्यापार से लेकर व्यक्ति के करियर आदि में सफलता दिलाने में मददागर साबित होंगे, तो चलिए जानते हैं इन उपायों को।
गणेश जी का प्रतीक है सुपारी
शास्त्रों में कहा गया है कि सुपारी भगवान गणेश ( Lord Ganesha)और मां लक्ष्मी का स्वरूप है। इसलिए किसी भी पूजा-पाठ या धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान सुपारी का विशेष महत्व होता है। कहते हैं कि सुपारी पर मोली बांध कर गणेश जी को अर्पित करने से व्यक्ति को समस्य दुखों से छुटकारा मिलता है। साथ ही गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है।
करियर और व्यापार में सफलता
वास्तु शास्त्र में जीवन को सरल बनाने के कई उपायों के बारे में बताया गया है। अगर किसी जातक को करियर में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है, तो पान के पत्ते पर घी में मिले कुमकुम से स्वास्तिक का निशान बनाएं। इसके बाद पान के पत्ते पर सुपारी और मौली रखें और इसे बांध दें। इस पान के पत्ते को अपने स्टडी रूम में रख लें। ऐसा करने से व्यक्ति को करियर में खूब सफलता मिलेगी और व्यापार और नौकरी में भी उन्नति के कई रास्ते खुल जाएंगे। अगर नौकरी के लिए कहीं जा रहे हैं, तो इस पान के पत्ते को जेब में रख लें। इससे नौकरी और व्यापार में धन लाभ होगा।
ये भी पढ़े: Elaichi totke:मेहनत के बाद भी छाई हुई है कंगाली तो आज ही आजमाएं हरी इलायची के ये टोटके
धन में बरकत के लिए
कई बार व्यक्ति के पास पैसा तो खूब आता है, लेकिन वे बचता नहीं है। ऐसे नें धन में बरकत पाने के लिए सुपारी को जनेऊ के साथ घर की तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से धन में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी। इसी तरह सुपारी और जनेऊ को मंदिर में रखकर पूजा पाठ करने से भी लाभ होगा और घर में सुख-समृद्धि का वास होगा।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…