जीवनशैली

साल का आखिरी Surya Grahan तुला समेत इन 3 राशियों में लाएगा भूचाल,संभलकर पार करें समय

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण मंगलवार 25 अक्टूबर 2022 को लगने जा रहा है। मालूम हो इससे ठीक एक दिन पहले 24 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। इसी के साथ ग्रहण के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाएगी। महत्वपूर्ण बात सालों बाद ऐसा दुर्लभ संयोग पड़ रहा है, जिसमें सूर्य ग्रहण के दिन पहले दीपावली और अगले दिन गोवर्धन पूजा होगी। हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए त्योहारों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि तुला राशि जिसमें सूर्य ग्रहण लग रहा है उस पर और तीन अन्य राशियों पर सूर्य ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है। दरअसल, सूर्यग्रहण के दिन करीब 4 ग्रह एक साथ रहने वाले हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन, चार राशियों के जातकों को थोड़ा अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होगी। बता दें कि इस समय चंद्रमा, सूर्य, शुक्र और केतु ये सभी ग्रह एक साथ तुला राशि में रहेंगे। आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण से किन पांच राशियों को रहने होगा सतर्क।

मेष राशि: सूर्यग्रहण के दौरान मेष राशि के लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। इस समय आपके पारिवारिक जीवन में उतार चढ़ाव आ सकता है। इस दौरान आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है। या फिर किसी कारण आपको अपने जीवनसाथी के दूर होने पड़ सकता है। दोनों के बीच सामंजस्य की भी कमी देखी जा सकती है। आर्थिक निवेश को लेकर भी दोनों के बीच कुछ तनाव पैदा हो सकता है। यदि आप बड़े आर्थिक निवेश का मन बना रहे हैं तो फिलहाल कुछ समय के लिए उसे टाल देना ही बेहतर रहेगा।

वृषभ राशि: सूर्यग्रहण के दौरान साल का अंतिम और दूसरा सूर्य ग्रहण वृषभ राशि वालों की मुश्किलें बढ़ा सकता है। ग्रहण के दौरान इन राशि के जातकों को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, इसलिए खानपान पर ध्यान रखें। इसके अलावा धन हानि की भी आशंका है।ग्रहण के दौरान किसी प्रकार का लेन-देन और निवेश करने से बचें।

ये भी पढ़े: Vastu Tips:आखिर घर के मंदिर मे क्यो नही रखनी चाहिए माचिस,जान ले वास्तु शास्त्र के नियम

तुला राशि: सूर्यग्रहण तुला राशि में ही होने जा रहा है। इसलिए सबसे अधिक प्रभाव तुला राशि में ही दिखाई देगा। इसलिए आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि, आप दुर्घटना आदि का शिकार हो सकता है। यदि आप किसी जलक्षेत्र के आसपास हैं तो आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा। साथ ही वाहन का प्रयोग संभलकर रहें आपको चोट आदि लगने का भय बना रह सकता है। इन दिनों किसी न किसी बात को लेकर चिंता बनी रहेगी। इसलिए खुद पर नकारात्मकता को हावी न होने दें। धीरे धीरे स्थिति में सुधार आएगा।

मकर राशि: सूर्यग्रहण के कारण मकर राशि के लोगों को कुछ शारीरिक कष्ट होने की संभावना है। इसलिए सूर्यग्रहण से एक महीने के दौरान सेहत का मामला में आपको काफी सचेत रहना होगा। कोई शारीरिक कष्ट अचानक उभर सकता है। खान-पान संबंधी लापरवाही से बचें। इस राशि में शनि की भी चाल बदली है और सूर्य ग्रहण आपकी राशि से दसवें घर में होने जा रहा है तो आपको करियर और कारोबार में भी संभलकर चलना होगा। अधिकारियों से विवादों में उलझने से बचें। अपने इगो पर कंट्रोल करें और मान-सम्मान का ध्यान रखते हुए कोई भी काम करें।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago