Hindi News

indianarrative

Vastu Tips:आखिर घर के मंदिर मे क्यो नही रखनी चाहिए माचिस,जान ले वास्तु शास्त्र के नियम

मंदिर में माचिस क्यों नहीं रखनी चाहिए

vastu tips for puja ghar: हिन्दू धर्म में ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत पूजा करके ही करते हैं, ताकि पूरा दिन अच्छा बीते। पूजा स्थान घर का देवस्थान होता है। जहां से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है इसी वजह से आपका पूजा का घर वास्तु के मुतबिक ऐसा होना चाहिए, जो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बेहतर तरीके से कर पाए। दरअसल, कई बार ऐसा होता है जब घर में पूजा घर सही जगह पर नहीं होने से बहुत बार पूजा का शुभ फल नहीं मिल पता है। ऐसे में घर के मंदिर से जुडी बातों की जानकारी रखना बेहद जरूरी होता है। जैसे की मंदिर में किस तरह की मूर्ति की स्थापना करनी चाहिए। इसी के साथ मंदिर में कौन-कौन सी सामग्री मंदिर में रखनी चाहिए इत्यादि। यदि आप इन सारी बातों को ध्यान में रखें, तो आपके जीवन में हमेशा खुशियां ही खुशियां रह सकती है।

इतना ही नहीं आपके घर से नकारात्मक शक्तियां (negative energy) हमेशा के लिए खत्म हो सकती है। कुछ लोग अक्सर भगवान की पूजा करते समय माचिस से दीप जलाकर माचिस की तीली को वहीं रख देते हैं। क्या आप जानते हैं कि आपकी ऐसी आदत आपको परेशानी में डाल सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में जली हुई माचिस की तीली कभी नहीं फेंकनी चाहिए।

ये भी पढ़े: Vastu Tips: धन के संकट से जूझ रहे लोग आजमाएं मोर पंख का ये अचूक उपाय

घर के मंदिर के लिए वास्तु टिप्स

-अपने घर के मंदिर में देवताओं की मूर्ति या तस्वीर हमेशा प्रसन्न मुद्रा वाली ही रखें।
-मंदिर में रखी तस्वीर या मूर्ति के बीच में कुछ दूरी बनाकर रखें।
-भगवान के रौद्र रूप वाली मूर्ति या तस्वीर भूलकर भी घर में मंदिर में ना रखें। इसे नकारात्मकता आती है।
-मंदिर में रखी हुई पूजा की सामग्री हमेशा सजा कर रखें।
-घर के मंदिर में कभी भी जली हुई काली बाती या जली हुई माचिस की तीली या मुरझाया हुआ फूल-भूलकर ना रखें। इससे घर में नेगेटिविटी आती है।