Hindi News

indianarrative

Vastu:घर में इन जगहों पर न लगाएं पूर्वजों की तस्वीर! हो सकता है हानी।

Vastu: घर के दक्षिण दिशा में लगाएं पूर्वजों की तस्वीर

Vastu: लोग अपने पूर्वजों के मरने के बाद और उनका आशीर्वाद पाने के लिए अपने घरों में उनकी तस्वीर अक्सर लगाते हैं। ऐसी मान्यता है कि घरों में पूर्वजों की तस्वीर लगाने से उनकी छ्त्र छाया आपके घर पर बनी रहती है। लेकिन उन तस्वीरों को घर में कहां लगाना सही होता है,आइये जानते हैं।

भारतीय परंपरा के मुताबिक अक्सल लोग अपने पूर्वजों की तस्वीर अपने घरों में बड़े ही आदर और प्रेम भाव से लगाते। ऐसा माना जाता है कि पूर्वजों की तस्वीर घर में लगाने से शुभ होता है। लेकिन Vastu के हिसाब से इन तस्वीरों को लगाना उचित रहता है,जबकि अक्सर हम  ऐसी गलतियां कर बैठते हैं,जिससे फायदा होने के बजाय नुकसान हो जाता है।

Vastu के नियमों के अनुसार घर के किन स्‍थानों पर पूर्वजों की तस्‍वीरें नहीं लगानी चाहिए। आज इसी पर चर्चा करेंगे। पूर्वजों की फोटो को भूलकर भी बेडरूम, रसोईघर या फिर ड्राइंग रूम में नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर की सुख शांति भंग हो जाती है और नकारात्‍मक ऊर्जा सक्रिय हो जाती है।

घर में जहां आपका पूजा का स्‍थान हो वहां पर भी पूर्वजों की फोटो नहीं लगाना चाहिए । शास्‍त्रों में पूजाघर में पूर्वजों की फोटो लगाने से मना किया जाता है और इसे अशुभ भी माना गया है।

पूर्वजों की फोटो भूलकर भी परिवार के जीवित सदस्‍यों की फोटो के पास नहीं लगानी चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से आपके परिवार के लोग बीमार रहने लगते हैं और आपके घर में नकारात्‍मक ऊर्जा का स्‍तर बढ़ने लगता है।

घर में पूर्वजों की फोटो लगाने के लिए जो सही दिशा है वो है दक्षिण । शास्‍त्रों में दक्षिण दिशा को पूर्वजों की दिशा माना गया है। इस दिशा में शाम के वक्‍त सरसों के तेल का दीपक हर अमावस्‍या तिथि को जलाने से पूर्वजों का मार्ग रोशन होता है।

यह भी पढ़ें-इंसान के अजीबोगरीब शौक! Japan का एक शख्स कुत्ते जैसी जिंदगी जी रहा है।