Hindi News

indianarrative

तुलसी के पौधे में बांध दें ये सिर्फ एक चीज! फिर देखें कैसे लखपति बनने का सपना होगा पूरा

तुलसी पौधे के उपाय

Tulsi Plant: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को सबसे ज्यादा पूजनीय माना जाता है। कहा जाता है तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है। ज्यादातर घरों में तुलसी का पौधा लगा होता है, रोजाना तुलसी के पौधे में जल चढ़ाने का विधान है। शास्त्रों के मुताबिक तुलसी के पौधे में जल चढ़ाने के साथ कलावा बांधने से व्यक्ति को धन की कोई कमी नहीं होती। इसके साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।

वास्तु के अनुसार ऐसे करें तुलसी पूजा

– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुलसी की रोजाना पूजा करने से व्यक्ति की कुंडली के ग्रह दोष भी दूर हो सकते हैं। इसके अलावा तुलसी का पौधा घर में सुख, शांति और समृद्धि लाता है।

वास्तु शास्त्र में भी तुसली के पौधे का महत्व है। कहते हैं घर में तुलसी का पौधा लगाने और उसकी पूजा करने से नकारात्मकता दूर हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा आती है।

– तुलसी के पौधे में लाल रंग का कलावा बांधने का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। लाल रंग शुभता का प्रतीक माना जाता है। तुलसी के पौधे में लाल कलावा बांधने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं और आर्थिक संकट टल जाते हैं। इसके साथ ही भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी आप पर बना रहता है।

ये भी पढ़े: Tulsi Plant: लक्ष्मी मां की असीम कृपा पाने के लिए जान लें घर में तुलसी के पौधे को लगाने की सही दिशा

इस विधि से तुलसी मां की करें पूजा

सुबह स्नान आदि से निवृत होकर आप एक लोटे में जल लें और तुलसी पर चढ़ाएं।फिर पौधे पर रोली, कुमकुम और हल्दी लगाएं। इसके बाद कम से कम तीन बार परिक्रमा करें और परिक्रमा करते हुए फूल चढ़ाएं। इसके बाद घी का दीपक जलाएं और तुलसी पर कलावा बांध दें। इससे आपके घर में सुख-समृद्धी बनी रहेगी।