Hindi News

indianarrative

America में लंबी दाढ़ी रखने वाली महिला का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज!

America की एरिन की दाढ़ी 11.81 इंच लंबा

दाढ़ी बढ़ाने का प्रचलन पुरुषों में अक्सर देखा जाता है। आजकल नौजवानों में दाढ़ी बढ़ाने का क्रेज चल पड़ा है। इसके लिए नौजवान हेयर स्टाइलिस के पास जाते हैं,तो कुछ अपनी दाढ़ी को अलग डिजाइन करवाते हैं। लेकिन कल्पना कीजिए जब किसी महिला की दाढ़ी हो जाए तो ऐसे में वो क्या करेगी। America में एक महिला ने अपनी दाढ़ी को इतना लंबा कर लिया जिसके बाद उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया।

दरअसल, अमेरिका में एक 38 वर्षीय महिला लंबी दाढ़ी की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। लंबी दाढ़ी की वजह से  महिला का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्द कर लिया गया है।

महिला का लंबी दाढ़ी का विश्व रिकॉर्ड

America के इस 38 वर्षीय महिला का नाम एरिन हनीकट (Erin Honeycutt) है जो अमेरिका के मिशिगन की रहने वाली बताई जा रही है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की एक प्रेस वार्ता के मुताबिक एरिन हनीकट करीब 2 वर्षों में अपनी दाढ़ी 11.81 इंच लंबी कर ली और विश्व रिकॉर्ड (longest beard record) को तोड़ दिया।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक इससे पहले America की ही 75 वर्षीय विवियन व्हीलर जिनकी दाढ़ी 25.5 सेमी यानी 10.04 इंच है,उनके नाम था। लेकिन एरिन की दाढ़ी 11.81 इंच होने से पिछला रिकॉर्ड टूट गया और एरिन के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज कर लिया गया।एरिन की दाढ़ी पूरी तरह से नेचुरल है, इसके लिए वह कोई हार्मोन या सप्लीमेंट नहीं ले रही हैं।

आख़िर क्यों बढ़ रही है दाढ़ी?

दरअसल, एरिक हनीकट को पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओएस) है, जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है। पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (PCOS) एक ऐसी स्थिति है, जो हार्मोनल असंतुलन का कारण बनती है। इस हार्मोन के कारण अनियमित मासिक धर्म, जरूरत से ज्यादा बालों का उगना, वजन बढ़ना लड़कियों में आम हो जाता है।

इसी हार्मोनल सिंड्रोंम के चलते एरिक के चेहरे पर 13 साल की उम्र से बाल बढ़ना शुरू हो गया था, जिससे छुटकार पाने के लिए उन्होंने कई तरीके आजमाए, जैसे- वैक्सिंग, शेविंग और बाल हटाने वाली चीजों का इस्तेमाल करना आदि। एरिक हनीकट के मुताबिक, वो दिन में 3 बार शेविंग किया करती थीं।

दरअसल, एरिन के जीवन में एक खास मोड़ तब आया जब हाई बीपी के कारण उसे आई स्ट्रोक के चलते उसकी आँखों की रौशनी आंशिक रूप से चली गई। वैसी स्थिति में एरिन ने फैसला लिया कि अब वो दाढ़ी को बढ़ने देंगी।

यह भी पढ़ें-इंसान के अजीबोगरीब शौक! Japan का एक शख्स कुत्ते जैसी जिंदगी जी रहा है।