हिमाचल प्रदेश अपनी सुंदरता, प्रकृति और अपने शांत वातावरण के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। खूबसूरत और आकर्षक हिल स्टेशनों वाला यह राज्य भारत का शीर्ष पर्यटन स्थल है। जहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला हिमालय, हिमाचल प्रदेश से होकर गुजरती है। गर्मी का मौसम हिमाचल प्रदेश की यात्रा के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। गर्मी से अगर आप छुटकारा पाना चाहते है तो हिमाचल प्रदेश की यात्रा करना बहुत ही सुखद अनुभव देगा। गर्मी के मौसम में यहां कैंपिंग, ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलूनिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। तो आइए जानें ऐसें ओझल पर्यटन स्थल…….
खज्जियार
खज्जियार की खूबसूरत वादियों में बसा एक अद्भुत हिल स्टेशन है जो हिमाचल प्रदेश का मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से बहुत प्रसिद्ध है। खज्जियार अपनी खूबसूरती और मनमोहक वातावरण के लिए दुनिया भर में मशहूर है। खज्जियार समुद्र तल से 6500 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। खज्जियार का सबसे प्रमुख आकर्षण है यहां का घास का मैदान जिसकी खूबसूरती का अनुभव करने के लिए लोग यहां दूर-दूर से आते हैं। खज्जियार बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ देखने को मिलेगा आपको यहां हर मौसम का एक अलग ही अनुभव होगा और एक प्रकृति प्रेमी के लिए यह खज्जियार किसी स्वर्ग से कम नहीं है। खज्जियार चंबा जिले में स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन है, और हिमाचल प्रदेश में एक प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षण है।
मलाणा
हिमाचल प्रदेश का एक ऐसा प्राचीन इलाका जो बेहद खूबसूरत और आकर्षित करने वाला है। मलाणा गांव कुल्लू जिले में करीब 12 हजार फुट की ऊंचाई पर बसा है, इसके चारों तरफ गहरी खाई और बर्फीले पहाड़ हैं। यहां ट्रैकिंग का आनंद उठाया जा सकता है। इस गांव के लोग खुद को सिकंदर के सैनिकों के वंशज बताते हैं। यह गांव मालाणा क्रीम यानी कि हशीश के लिए सुप्रसिद्ध है। आधुनिकता के दौर में दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र वाले मलाना गांव का अपना ही कानून है। 2350 आबादी वाले इस गांव में जमलू (जमदग्नि ऋषि) का कानून चलता है। गूर के माध्यम से जो देवता जमलू आदेश देते हैं, उसी को माना जाता है।
कुफरी
कुफरी एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, शिमला से इसकी दूरी करीब 10 किलोमीटर है। कुफरी अक्सर शिमला यात्रा के लिए निकले पर्यटकों द्वारा दौरा किया जाता है। पर्यटन स्थल अपने आकर्षण के कारण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां सर्दियां बहुत कठोर पड़ती है और गर्मी के मौसम में ज्यादा गर्मी नहीं होती है। कुफरी में घूमने की जगह कुफरी फन वर्ल्ड मनोरंजन के लिए एक बहुत ही बेहतरीन जगह है। यहां पर कई प्रकार के आप मनोरंजक स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते हैं। यह जगह बर्फ के चादर से ढंकी दिखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगने वाली कुफरी का एक खूबसूरत जगह है। यहां पर अक्सर पर्यटक काफी अच्छे मात्रा में घूमने आया करते हैं। ग्रीन वैली कुफरी में घूमने की सबसे अच्छी जगह में से एक हैं। यह ग्रीन वैली अपने नामों की तरह ही ग्रीन यानी की हरी-भरी हैं। इस ग्रीन वैली में देवदार एवं चीर के बड़े-बड़े पेड़ देखने को मिलेंगे। ग्रीन वैली प्रकृति प्रेमियों के लिए बना है, यहां जाने के उपरांत एक सुखद प्रकृति का आनंद प्राप्त होता है।
चिटकुल
चिटकुल को भारत-तिब्बत रोड पर भारतीय सीमाओं के भीतर स्थित अंतिम आबादी वाला गाँव कहा जाता है। यह गाँव सांगला से 28 किमी की दूरी पर किन्नौर घाटी में 3450 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चिटकुल अपनी लुभावनी सुंदरता और शांत वातावरण के एक उत्कृष्ट पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है। इस गांव में ऑर्किड, पहाड़, विशाल चट्टानें, नदी, जंगल और घास के मैदान हैं। चिटकुल गाँव में कोई भी ट्रेकिंग के लिए जा सकता है। यह गांव वन्यजीवों के लिए एक वन्यजीव अभयारण्य के साथ-साथ प्रकृति प्रकृतियों के लिए एक बहुत अच्छी जगह है। चिटकुल की यात्रा करना अपने आप में एक बहुत ही खास अनुभव है। यह जगह लगभग 600 से अधिक स्थानीय लोगों के साथ आबाद है, जो पर्यटकों के प्रति बेहद मनोरंजक हैं।
बीड़ बिलिंग
अगर आप पैराग्लाइडिंग करना चाहते हैं और पास की पैदल यात्रा और ट्रेक पर जाना चाहते हैं तो गर्मियों में जाने का सबसे अच्छा समय है। उस समय भी यहाँ हवा ठंडी और तरोताजा रहती है । यह एशिया का सबसे अच्छा पैराग्लाइडिंग स्थान है। बीड़ बिलिंग भारत में सबसे शानदार पैराग्लाइडिंग स्पॉट्स है। यह जगह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में है। गर्मियों के दौरान यहां सैलानियों और एडवेंचर के शौकीनों का तांता लगा रहता है। यहां आप रोमांचक अनुभवों के साथ ही शानदार दृश्यों का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
बीड़ में तिब्बती कॉलोनी भी है जो कि बेहद मशहूर है। दुनियाभर से यहां बौद्ध भिक्षु आते हैं। यह कॉलोनी 1962 में बसी। उस वक्त चीन के आक्रमण से भयभीत तिब्बती शरणार्थियों ने यहां शरण ली। आप अगर बीड़ बिलिंग जा रहे हैं तो इस तिब्बती कॉलोनी को देखने जरूर जाएं। इसके अलावा कांगड़ा से यहां जाने के लिए जीप का रूट भी बेहद शानदार अनुभव से गुजरने वाला है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…