Hindi News

indianarrative

कपड़े ही नहीं, इन चीजों को भी Washing Machine में कर सकते हैं क्‍लीन, यहां जान लें सब

आमतौर पर घरों में लोग वॉशिंग मशीन (Washing Machine ) की मदद से कपड़े, चादर, पर्दे आदि साफ करते हैं। वॉशिंग मशीन की मदद से काम का एक बड़ा हिस्सा आसानी से निपट जाता है। जब तक कपड़े धुलते हैं, तब तक घर के दूसरे काम निपटाए जा सकते हैं। इससे समय बचने के साथ-साथ मेहनत भी कम लगती है। क्‍या आप जानते हैं कि कपड़ों के अलावा भी ऐसी कई चीजें हैं, जिन्‍हें आप आसानी से वॉशिंग मशीन में साफ कर सकते हैं। जी हां, उन चीज़ों की लंबी लिस्‍ट है, जिनकी सफाई के लिए वॉशिंग मशीन का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। ये समय बचाने के साथ-साथ, आपके घर को अधिक साफ व बैक्‍टीरिया फ्री बनाए रखने में मदद करता है। आइए जानते हैं कि वॉशिंग मशीन में आप किन चीजों की सफाई कर सकते हैं।

तकिया

अभी तक आप वाशिंग मशीन में सिर्फ तकिए के कवर धोते रहे होंगे, लेकिन क्या आप जानते है कि मशीन में पूरा तकिया धोया जा सकता हैं। यह बिल्कुल सेफ होता है। बस इसे मशीन में हल्के गर्म पानी के साथ डालकर कम स्पीड पर धोएं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सारा साबुन तकिए से निकल गया है, इसे ठंडे पानी से खंगालें। ध्यान रखें एक समय पर दो तकिया जरूरी है।

जिम बैग बैकपैक

वाशिंग मशीन (Washing Machine)में आप पसीने, धूल-डस्ट से गंदे हुए जिम बैग और बैकपैक को भी धो सकते हैं। बस इसके सारे पॉकेट्स को खोलकर मशीन में डाल दें और ठंडे पानी के साथ जेंटल साइकिल में इसकी धुलाई करें।

खिलौने

बच्‍चों के खिलौने खास तौर पर सॉफ्ट टॉय बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। बच्चे खेलने के दौरान कई बार इसे मुंह के पास भी ले जाते हैं, इसलिए इन्‍हें बार-बार साफ करने की ज़रूरत होती है। ऐसे में जब भी बच्चे के खिलौने गंदे हो जाए, आप इन्हें वॉशिंग मशीन में साफ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मौत से पहले खुद को मरते देख सकेंगे लोग, जानिए कैसे काम करते ही ये Suicide Machine Sarco