Hindi News

indianarrative

Viral Video- ट्रैफिक पुलिसकर्मी की सादगी के कायल हुए लोग, सड़क से कंकड़-पत्थर हटाने के लिए खुद लगाई झाड़ू

Video of traffic policeman goes viral

एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का काम बेहद ही मुश्किल भरा होता है। पूरे-पूरे दिन व्यस्त सड़क पर यातायात को बहाल बनाए रखने के साथ ही सड़क पर गलत तरीके से वाहन चला रहे लोगों को रोकना और किसी भी तरह के हादसे से बचाने का काम भी ट्रैफिक पुलिस वालों को करते देखा जाता है। वहीं इस बीच हाल ही में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने सड़क पर जो किया उसे देख हर शख्स उन्हें सैल्यूट कर रहा है।

वैसे इसके अलावा तो आपने बहुत बार ऐसा नजारा भी देखा होगा जब अक्सर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तेज धूप बारिश से लेकर कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे काम करते देखा जा सकता है। बीते कुछ समय में इंदौर का एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने अनोखे अंदाज से ट्रैफिक को संभालने के लिए सुर्खियों में रह चुके हैं। वहीं अब एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बीच सड़क पर छोटे-छोटे कंकड़ और पत्थर को सड़क से हटाने के लिए झाड़ू लगाते देखा जा रहा है, जिसे देख हर कोई उसका कायल हो गया है।

ये भी पढ़े: Shocking! बीच सड़क पर अचानक होने लगी 500के नोटों की बारिश, लोगों ने देखते ही फटाफट किया ये काम

IAS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा'रेस्पेक्ट फॉर यू'। वीडियो में ट्रैफिक सिग्नल के लाल होने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सड़क पर गिरे कंकड़ और पत्थर को झाड़ू से हटाते देखा जा रहा है। जिससे की लोगों के आते-जाते समय कोई दुर्घटना न हो सके।

फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो हर किसी का दिल जीतते नजर आ रही है। वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1.5मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भी लगातार अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।