यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस 1 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। UPSC ने अपनी वेबसाइट पर संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा-1, 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। बिना एडमिट कार्ड एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
एडमिट कार्ड 24 मार्च से 16 अप्रैल, 2023 के बीच उपलब्ध रहने वाले हैं। यूपीएससी सीडीएस एग्जाम 16 अप्रैल को करवाए जाएंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स के पास एग्जाम की तैयारी करने के लिए लगभग 20 दिनों का समय और बचा हुआ है, जिन स्टूडेंट्स को एग्जाम में हिस्सा लेना है, वो इसे ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि किन स्टेप्स में यूपीएससी सीडीएस 1 एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐसे करें डाउनलोड
-सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर उपलब्ध UPSC CDS I एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें।
-आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
-आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
-एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
-आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़े: Sarkari Naukri 2022: UPSC में निकली 12वीं पास वालों के लिए भर्ती, जानें कैसे होगा सलेक्शन
इन गाइडलाइंस का ध्यान रखें
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उम्मीदवार को ई-प्रवेश पत्र में दर्ज स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जायगी। साथ ही जहां परीक्षा आयोजित की जा रही है उस परिसर में मोबाइल फोन,कैलकुलेटर अथवा किसी अन्य संचार उपकरण के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है । इन अनुदेशों का उल्लंघन किए जाने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी और भविष्य की परीक्षाओं से बैन कर दिया जाएगा।