Hindi News

indianarrative

महिला ने बस के अंदर घुसकर ड्राइवर के फाड़े कपड़े, जमकर की धुनाई- IPS ने वीडियो शेयर कर कही यह बात

महिला ने बस के अंदर घुसकर ड्राइवर के फाड़े कपड़े

सोशल मीडिया आज के समय में एक ऐसा जरिया बन गया है जहां पर आज लोग आसानी से अपनी आवाज उठाते हैं। कई बार कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिनके बारे में शुरुआत में किसी को पता नहीं होता और जब ये सोशल मीडिया पर शेयर होता है जब लोगों को इस बारे में पता चलता है और साथ ही कई लोगों को न्याय भी मिलता है। हालांकि, जितना सही इसका इस्तेमाल होता है उतना ही गलत भी ऐसे में पुलिस के लिए यह मुश्किल हो जाता है कि कौन सही बोल रहा है और कौन गलत। इस वक्त भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला बस ड्राइवर के कपड़े फाड़ते हुए और उसकी धुनाई करते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो को खुद एक IPS अधिकारी ने शेयर किया है।

Also Read: नागिन के लिए आपस में भिड़े सांपों के महाराजा किंग कोबरा, तीन मिनट तक चली खतरनाक फाइट, देखें वीडियो

इस वीडियो में एक महिला एक महिला बस ड्राइवर से हाथापाई करते हुए नजर आ रही है। यह वीडियो एक लोकल जर्नलिस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया था। जिसमें एक महिला गुस्से में बस की ड्राइवर सीट पर बैठे शख्स को मार रही है। इस मसले पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra, IPS) ने भी अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं है।

यह मामला आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का है। जहां एक महिला रॉन्ग साइड पर जा रही थी कि तभी सरकारी बस ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके बाद महिला बस ड्राइवर को पीटने लगी। ड्राइवर की कॉलर पकड़कर वह धमकी भरे अंदाज में उसपर चिल्ला रही है। वायहल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला उस ड्राइवर को घसीटकर बाहर निकालना चाहती है लेकिन ड्राइवर अपना बचाव करता हुए नजर आ रहे है। इसी बीच महीला ने बस में ही ड्राइवर की जमकर धुनाई की।

Also Read: कट्टर दुश्मन की तरह लड़े दो कंगारू, एक-दूसरे का पकड़ा गला, जमकर बरसाएं लात-घूसें

इस वीडियो के सामने आने के बाद आइपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने शेयर करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा है कि, महिला द्वारा ड्राइवर से मा-पीट करना बिलकुल गलत है, निंदनीय है। किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अपना-अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं।