Hindi News

indianarrative

अयोध्या में राम मंदिर,तो कुरनूल में भगवान राम की 108 फुट की भव्य मूर्ति

कुरनूल ज़िले में बन रही भगवान श्री राम की प्रतिमा की अनुमानित छवि

108-Foot Statue Of Lord Ram:गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए आंध्र प्रदेश के कुरनूल ज़िले में भगवान श्री राम की 108 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा की आधारशिला रखी।

यह भव्य प्रतिमा ऐतिहासिक तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित मंत्रालयम गांव में 10 एकड़ में फैले क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनायी जायेगी, जहां प्रसिद्ध विजयनगर साम्राज्य की उत्पत्ति हुई थी।

इस अवसर पर अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि भगवान श्री राम की भव्य प्रतिमा ”पूरे विश्व को युगों-युगों तक हमारे सनातन धर्म का संदेश देती रहेगी और देश-दुनिया में वैष्णव परंपरा को मज़बूत करेगी।”

शाह ने कहा, ”हमारी हिंदू संस्कृति में 108 बहुत पवित्र नंबर है।”

गृह मंत्री ने कहा कि यह प्रोजेक्ट ढाई साल में पूरा हो जायेगा। उन्होंने बताया कि मंत्रालयम गांव राघवेंद्र स्वामी के मंदिर के लिए बहुत प्रसिद्ध है।

उन्होंने कहा,“इस स्थान का ऐतिहासिक महत्व है। महान विजयनगर साम्राज्य की उत्पत्ति तुंगभद्रा नदी के तट पर हुई, इसने पूरे दक्षिण से आक्रमणकारियों को खदेड़कर स्वदेश और स्वधर्म को बहाल किया है।”

उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रालयम दास साहित्य प्रकल्प के तहत आवास, अन्न दानम, प्राण दानम, विद्या दानम, पेयजल और गोरक्षा जैसी कई पहल की गयी हैं।

गृह मंत्री ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई वर्षों से लंबित पड़ी आधारशिला रखकर अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है। अब, जल्द ही रामलला की मूर्ति श्री राम मंदिर में स्थापित की जायेगी और सैकड़ों वर्षों के बाद एक बार फिर भगवान श्री राम अपने स्थान पर होंगे।”