Categories: विचार

बिहार विधानसभा : विधायक शकील ने संस्कृत भाषा में ली शपथ, सदस्यों ने थपथपाई मेज

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार की सरकार बन गई। नवगठित विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन सोमवार को नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण किया। इस दौरान जमकर राजनीति भी देखने को मिली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के विधायक अख्तरुल इमान ने देश के नाम हिंदुस्तान पर आपत्ति जताई। जबकि कटिहार के कदवा क्षेत्र से विधायक डॉ. शकील अहमद खान ने संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण करके सौहार्द की मिसाल पेश की। डॉ. शकील अहमद खान जेएनयू से उर्दू में पीएचडी हैं और 1994 में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

कांग्रेस विधायक डॉ. शकील अहमद खान जब संस्कृत में शपथ ग्रहण कर रहे थे, तब कई सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनकी तारीफ की। सदन से बाहर निकलने के बाद खान ने कहा, "उर्दू उनकी भाषा है। इसे आगे बढ़ाने के लिए विधानसभा के बाहर और अंदर, मैं अपनी आवाज उठाता रहा हूं। संस्कृत हिंदुस्तान की रूह की जुबान है। यह सभ्यता और संस्कृति की भाषा रही है। यह अलग बात है कि समय गुजरने के बाद, आम लोगों की भाषा नहीं बनी रह सकी।"

उन्होंने कहा, "संस्कृत मुझे प्रारंभ से अच्छी लगती है। सभी भाषाएं सही हैं। किसी भाषा से भेदभाव नहीं हो, किसी पर भाषा भी नहीं थोपी जाए, यह भी सरकार की पॉलिसी होनी चाहिए। आज बिहार सरकार भाषा को लेकर क्या कर रही है। आज स्कूलों में मातृभाषा को लेकर शिक्षक तक नहीं हैं।"

उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है और यहां सभी जुबान है बोली जाती हैं। विधायक डॉ. शकील अहमद खान ने एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान को भी नसीहत देते हुए कहा कि वे पहले भी विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। पहली बार विधानसभा की शपथ लेते समय क्या उन्होंने हिंदुस्तान शब्द पर ऐतराज जताया था, उन्हें याद करना चाहिए।

इसी दौरान असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान ने शपथ लेते वक्त उसमें देश के नाम के लिए लिखे हिंदुस्तान शब्द के स्थान पर भारत कहने की इजाजत मांगी। इमान ने उर्दू में शपथ लेने की अनुमति मांगी थी। इमान ने कहा कि संविधान में देश का नाम भारत लिखा हुआ है। बाद में उन्होंने उर्दू भाषा में शपथ लेते हुए देश का नाम भारत पढ़ा। इसे लेकर सत्ता पक्ष के विधायक नाराज भी हैं।.

डॉ. शफी अयूब खान

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago