Categories: खेल

स्मिथ ने कहा नहीं करेंगे स्लेजिंग, सुधर गई या टीम इंडिया से डरी हुई है ऑस्ट्रेलिया

India in Australia 2020: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीमों को मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह लड़ाई लड़नी होती है। मैदान के अंदर क्रिकेट की जंग और मैदान के बाहर जुबानी जंग (Steve Smith on Sledging)। ऑस्ट्रेलियाई टीम स्लेजिंग के लिए कुख्यात रही है। मेहमान टीम पर दबाव बनाने के लिए कंगारू खिलाड़ी किसी भी हद तक जाकर छींटाकशी करते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज होने वाला है (IndVsAus)। लेकिन सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने मुख्य हथियार स्लेजिंग (Sledging) का प्रयोग नहीं करने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया के शीर्षक्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस बात के संकेत दिए हैं कि भारत के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में वे जुबानी जंग और स्लेजिंग (छींटाकाशी) नहीं करेंगे (AusVsInd)। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर ने भी इसी तरह के संकेत दिए हैं (David Warner will not engage in sledging)। सवाल ये है कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम सुधर गई है अथवा टीम इंडिया (Team India) से डरी हुई है। कहीं उसे ये तो नहीं लग रहा है कि जुबानी जंग हुई तो भारतीय खिलाड़ी मुंहतोड़ जवाब देंगे। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी (ODI Series 27 November)।

ये भी पढ़ें- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/virat-kohlis-absence-an-opportunity-for-youngsters-says-india-coach-ravi-shastri-ahead-of-australia-series-18852.html">कोहली का न होना युवाओं के लिए मौका : कोच रवि शास्त्री</a>

स्टीव स्मिथ ने कहा कि आईपीएल सहित कई टूनार्मेंटों में लगातार एक दूसरे के साथ खेलने से छींटाकाशी अब पीछे छूट गई है। पूर्व कप्तान का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली टीमों के खिलाफ छींटाकाशी आम बात होती है, लेकिन इन दिनों चीजें बदल गई है। स्मिथ सहित कई खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल-13 में एक-दूसरे के साथ खेल चुके हैं और ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके हैं।

स्मिथ ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "लोग स्लेजिंग के बारे में बहुत बात करते हैं। लेकिन हमारे समय में यह बहुत कम होता है। मुझे लगता है कि शायद आईपीएल जैसी चीजों के होने से यह बहुत कम हुआ है, जो दुनियाभर के खिलाड़ियों को एक साथ लाता है। उदाहरण के लिए अगर आप किसी दिन इसमें स्लेजिंग करने में फंस जाते हैं, तो कुछ दिन या कुछ महीने बाद उनके साथ खेल सकते हैं। उस समय यह अजीब लगता है। निश्चिचत रूप से इन दिनों यह ज्यादा नहीं होता है।"

यह पूछे जाने पर कि क्या आईपीएल के दौरान वह भारतीय गेंदबाजों को फांस पाए हैं, स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, "इससे नुकसान नहीं होता। (आईपीएल में उनके साथ खेलने से)। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अलग है। वे एकजुट होकर गेंदबाजी करते हैं। उनके पास बहुत ही अच्छी गेंदबाजी लाइनअप है। पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने खुद को साबित किया है। हमारे लिए यह एक रोमांचक समर होने वाला है।"

<strong>रोहित शर्मा प्रतिभाशाली बल्लेबाजः स्मिथ</strong>

स्मिथ ने साथ ही कहा कि सीमित ओवरों की सीरीज में रोहित शर्मा के और अंतिम तीन टेस्ट मैचों में विराट कोहली के न होने से भारतीय टीम पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके पास इनकी कमी को पूरा करने के लिए काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें- <a href="https://hindi.indianarrative.com/khel/india-vs-australia-2020-rohit-sharma-reveals-his-plans-to-tackle-new-ball-against-aussie-pace-attack-18712.html">ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी से निपटने के लिए रोहित शर्मा का गेम प्लान तैयार</a>

उन्होंने कहा, " सीमित ओवरों के क्रिकेट में रोहित शानदार हैं। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से खुद को साबित किया है। निश्चित रूप से उनके न रहने से थोड़ा फर्क पड़ेगा, लेकिन भारतीय टीम में कई सारे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। आप मयंक अग्रवाल को देख सकते हैं। आईपीएल में उन्होंने रन बनाए हैं। लोकेश राहुल भी टॉप आर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं।".

पंकज श्रीवास्तव

Guest author

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago