Hindi News

indianarrative

क्या सच में होते है एलियन,UFO से धरती पर घूमने आये?US ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Pentagon on Alien and UFO

वैसे तो एलियंस (Alien) को लेकर अक्सर तरह-तरह की बाते होती रहती हैं, लेकिन हाल ही में अमेरिका के सीनियर सैन्य अधिकारियों ने एलियन को लेकर जो बड़ा खुलासा किया है उससे शायद कोई भी हैरान हो जाये। उन्होंने, बीते दिनों कहा पेंटागन को UFO से जुड़ी जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे कहा जा सके कि एलियन धरती पर आए थे या UFO का एक्सीडेंट हुआ था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चाहे अंतरिक्ष में हो या पानी में अज्ञात वस्तुओं का पता लगाने के लिए पेंटागन के सामने सैकड़ों रिपोर्ट हैं, जिनकी जांच हो रही है। अभी तक जो जांच हुई है इसमें ऐसा कुछ सामने नहीं आया है जो एलियन के अस्तित्व का खुलासा करे।

अमेरिका के अंडरसेक्रेटरी ऑफ डिफेंस, रोनाल्ड मोल्ट्री ने कहा, ‘आज तक मैंने ऐसा कोई दस्तावेज नहीं देखा है, जो यह सुझाव दे कि कभी एलियन से मुलाकात हुई है या कोई एलियन अंतरिक्ष यान क्रैश हुआ हो।’ पेंटागन में बनाया गया नया ऑल-डोमेन एनोमली रेजोल्यूशन ऑफिस (AARO) के निदेशन सीन किर्कपैट्रिक ने किसी तरह की एलियन लाइफ को लेकर अभी तक इनकार नहीं किया है और उन्होंने कहा कि वह शोध के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपना रहे हैं।

पेंटागन ने क्या कहा?

AARO की स्थापना के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए किर्कपैट्रिक ने कहा था, ‘मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि हम अपने विश्लेषण को बहुत गहन और कठोर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। हम इस सबसे गुजरेंगे। एक भौतिक विज्ञानी के रूप में मुझे वैज्ञानिक पद्धति का पालन करना होगा और मैं डेटा की दिशा में बढ़ूंगा।’ AARO का लक्ष्य सैन्य प्रतिष्ठानों के पास अस्पष्ट गतिविधि पर नजर रखना है। इसके साथ ही यह सैन्य अभियानों की सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरों की पहचना करने में मदद करेगा।

ये भी पढ़े: दुनिया की सबसे पुरानी खोज का रिकॉर्ड टूटा, मिला 20 लाख साल पुराना DNA

अब तक इतनी घटनाएं हुईं रिकॉर्ड

पिछले साल जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2004 से अमेरिकी सेना ने 140 से ज्यादा अज्ञात हवाई घटना (UAP) को रेकॉर्ड किया। 2021 की रिपोर्ट में जिन UAP को डॉक्यूमेंट किया गया उसी को पेंटागन के एक वीडियो में भी देखा गया था। किर्कपैट्रिक ने कहा कि तब से कई सौ मामले दर्ज किए गए हैं। सटीक आंकड़ा जल्द ही सामने आएगा। लेकिन नौसेना के एक अधिकारी ने मई में कहा था कि UFO को देखने की 400 घटनाएं रेकॉर्ड की गई हैं।