Hindi News

indianarrative

समुद्र के किनारे मिली ‘ड्रैगन’ की खोपड़ी, इसके मुंह से निकलती है आग

Dragon Skull

टीवी सीरीज हाउस ऑफ ड्रैगन से मिलती जुलती एक ‘ड्रैगन’ की खोपड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया (Social media) पर देखने को मिल रही है। इस फोटो को रेडिट पर शेयर किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार ये ब्रिटेन के एक बीच पर मिला है। इस तस्वीर में खोपड़ी की दो नुकीली आंखें दिख रही हैं। आंखों के बीच में लकीरें हैं और नीचे एक लंबा मुंह है। ऐसे में रेडिट पर एक यूजर ने फोटो पोस्ट करते हुए पूछा,’ब्रिडलिंगटन समुद्र तट पर रेत में किसी प्रकार के जानवर की खोपड़ी मिली है। क्या किसी को पता है कि ये कौन सा जीव था?

तस्वीरों को देखने के बाद अटकलें लगने लगीं। कुछ लोगों ने इसे चार पैरों वाले ड्रैगन की जगह वाइवर्न (Wyvern) बताया जो सांप की तरह दो पंखों वाला पौराणिक जीव है। खोपड़ी पर दिखने वाले छेद को देख कर एक शख्स ने लिखा, ‘ड्रैगन आग फेंकता है। ये छेद गर्म हवा को निकलने के लिए रास्ता देते हैं, ताकि उनकी खोपड़ी फट न जाए।’ वहीं एक अन्य यूजर ने भी इसे ड्रैगन ही बताया।

ये भी पढ़े:समुद्र में सूअर का राज?आयरलैंड में महासागर से बाहर आया अजीबोगरीब जीव, वैज्ञानिक हैरान

यूजर ने कहा ड्रैगन की रीढ़

इस दौरान एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर ये ड्रैगन से जुड़ा है तो ये खोपड़ी नहीं हो सकता है। ये उसकी रीढ़ की हड्डी है। एक अन्य इसी तरह की खोपड़ी मिलने का अपना अनुभव साझा किया। उसने बताया कि उसे इसी तरह का अवशेष स्कॉटलैंड में यूनी फील्ड ट्रिप के दौरान मिला था। उन्होंने लिखा कि हमें जब ये पहली बार मिला तो हमने माना कि ये एक खोपड़ी है और इसमें छेद आंखों के लिए हैं।

क्या है पूरा सच

रेडिट पोस्ट पर एक यूजर ने उन सभी की बातों को खारिज कर दिया जो इसे ड्रैगन बता रहे थे। उसने बताया कि ये एक पक्षी जिसका नाम समुद्री गल (Sea Gull) है उससे जुड़ा हुआ है। इसके लिए उन्होंने एक ब्लॉग और एक रिसर्च भी शेयर किया। इसमें एक वैज्ञानिक ने पक्षियों के हिस्सों के बारे में बताया था।