देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का प्रकोप लगातार जारी है, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में बुधवार को बादल फटा, जिसके कारण कई लोग बह गए। साथ ही इसी आपदा की वजह से कई सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में कई बहुत बार बदल फटने की घटनाएं हमेशा सुनने में आती हैं, लेकिन अब इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बादल कैसे फटता है। इस वायरल हो रहे वीडियो में फटते ही तेज वेग से पानी धरती की ओर गिरता दिख रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
हैरत में डाल देगा वीडियो…
जरा एक बार सोच कर देखिये कि 100 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से भी ज्यादा बारिश अगर एक ही जगह पर हो जाए तो वहां क्या मंजर होगा? निश्चित तौर पर दिल दहल जाना लाजमी होगा और बाढ़ आ जाएगी वो अलग। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में आप देख सकेंगे कैसे पहाड़ों के एक दम करीब आसमान से अचानक ही बहुत सारा पानी गिराने लगा है। ऐसा यहां इस वजह से हुआ क्योंकि यहां पर बादल फटा है। इस वीडियो में आपको देखने को मिलेगा कैसे बड़ी तेजी से पानी नदी कि तरफ गिर रहा है अब ऐसा नजारा देख किसी का भी दिल दहल जाएगा।
A stunning cloudburst over Lake Millstatt, Austria captured by photographer Peter Maier. pic.twitter.com/7vUVnePvBD
— Wonder of Science (@wonderofscience) July 5, 2022
बादल फटने का मतलब है किसी एक जगह पर बहुत तेज बारिश हो जाना। ये बारिश इतनी भीषण होती है कि कुछ ही देर में वहां बाढ़ आ जाती है और सबकुछ जलमग्न हो जाता है। अब सोशल मीडिया पर बादल फटने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर @wonderofscience नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो देख आपको पता चल जाएगा कि जलप्रलय कैसे आती है।
आखिरकार क्यों फटता है बादल?
पहले माना जाता था कि बादल फटने की घटनाएं पहाड़ों पर होती हैं। हालांकि जब वर्ष 2005 में मुंबई में बादल फटा था। इसके बाद यह धारणा बदल गई। पहाड़ की तलहटी में मौजूद गर्म हवाएं पहाड़ से टकराकर बादलों के रास्ते में आ जाती हैं। वहीं भारी मात्रा में नमी वाले बादल जब एक जगह इकट्ठा होते हैं, तो उनकी छोटी-छोटी बूंदे आपस में मिलकर इसे भारी कर देती हैं। बादल की डेंसिटी बढ़ने की वजह से तेज बारिश शुरू हो जाती है। ऐसी घटनाएं पहाड़ों पर ज्यादा देखने को मिलती हैं। भारी बादल रास्ते में आने वाले पहाड़ से टकराकर फट जाते हैं।