टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुनिया इतना आगे जा चुकी है कि आज हमें मंगल ग्राह तक के बारे में पता चल चुका है कि यहां पर जीवन संभव है या नहीं। अंतरिक्ष में आए दिन नए-नए उपग्रह लॉन्च होते रहते हैं ताकि इनके बारे में और जानकारी हासिल हो सके। आज दुनियाभर में ऐसे-ऐसे हथियार बनाए जा चुके हैं जिनके बारे में कभी कोई सोचा नहीं होगा। आने वाले दिनों में दुनिया तकनीक के क्षेत्र में एक और नई ऊंचाई छूने वाली है। क्योंकि अब आने वाले दिनों में उड़ने वाले होटल में बैठकर भोजन करने का लुफ्त उठा सकेंगे। इसके साथ ही ये इतना बड़ा होगा कि, इसमें शॉपिंग मॉल भी होगा। सबसे बड़ी बात यह कि, ये फ्यूल से नहीं बल्कि न्यूकलियर पावर से चलेंगे।
अब तक तो हम फाइव स्टार और सेवन स्टार होटल के बारे में सुने हैं लेकिन, अब भविष्य में उड़ने वाले होटले देखने को मिलने वाले हैं। एक नए CGI वीडियो में इस कॉन्सेप्ट को बताया गया है। आईए जानते हैं इसमें क्या-क्या होगा खास…
-ये हवाई जहाज इतने बड़े होंगे कि इनमें जिम, स्विमिंग पूल और शॉपिंग मॉल भी होगा।
-इसमें पांच हजार यात्री यात्रा कर सकेंगे।
-ये 20 इंजन वाला विमान होगा ।
-इस हवाई जहाज में ऐसी सुविधाएं होंगी जिससे महीनों तक इसे जमीन पर उतरने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
-नए यात्रियों को विमान में लाने और लोगों को वापस छोड़ने के लिए आज के आकार के एयर प्लेन होंगे जो इस पर सीधे आकर जुड़ जाएंगे।
-ये यात्रियों को भी ले जाएंगे और साथ ही धरती से खाद्य सामग्री और जरूरी चीजों को भी विमान में पहुंचाएंगे।
-होटल और प्लेन को मिलाकर दिए गए इस कॉन्सेप्ट में प्रदूषण को ध्यान में रखा गया है।
-हवाई जहाज जेट फ्यूल से नहीं बल्कि न्यूक्लियर पावर से चलेगा।
-तेल भराने की टेंशन नहीं होगी, इसी वजह से ये महीनों तक आसमान में रह सकेगा।
-ये विमान पूरी तरह आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस से कंट्रोल होगा। यानी इसे पायलट नहीं उड़ाएंगे।
इस विशाल विमान का कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट टोनी होम्सटन ने दिया और फिर इसे हाशेम अल्घैली ने वीडियो का रूप दिया। हाशेम का कहना है कि, परमाणु ऊर्जा से चलने वाला स्काई क्रूज़ परिवहन का भविष्य हो सकता है। इस विमान का विचार ऐसा है कि इसमें किसी भी तरह की दिक्कत न आए। लेकिन अगर कोई समस्या आ भी जाती है तो उसे ठीक करने की व्यवस्था विमान के अंदर आसमान में ही होगी।
लोगों ने कहा ये हवाई टाइटैनिक है
कुल लोगों ने इस स्काई क्रूज के कॉन्सेप्ट को हवाई टाइटैनिक बताया है। इसके डिजाइन के चलते लोगों का कहना है कि, ये हवा में उड़ने वाला टाइटैनिक साबित होगा। हालांकि, कोई लोगों ने इससे खतरा भी बताया कहा कि, विमान के क्रैश होने की संभावना भी है। ऐसे में न्यूक्लियर रिएक्टर लगाने से खतरा रहेगा। वहीं, वीडियो में यह भी बताया गया है कि इस विमान में रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल, जिम, थिएटर, स्विमिंग पूल, हॉस्पिटल भी होगा। विमान के ऊपर एक बड़ा हॉल होगा जिसमें अपने चारों ओर 360 डिग्री देखा जा सकता है।