Hindi News

indianarrative

आपके फ़ोन में है Safe Chat Android App तो हो जाएं सावधान! तुरंत करें डिलीट, वरना हो जाएंगे ठन-ठन गोपाल

Safe Chat Android App: लगभग पूरी दुनिया कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ गई है। लोग अपने दोस्त-रिश्तेदारों समेत अन्य कामों के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, इन्हीं के साथ ही साइबर क्राइम के मामलों में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है। एक के बाद एक नए साइबर क्राइम के मामले देखने और सुनने को मिलते हैं। इनमें से एक सबसे लोकप्रिय WhatsApp भी है जो साइबर वर्ल्ड में भी काफी प्रसिद्ध है। इस ऐप के माध्यम से स्कैम्स से लेकर साइबर हमलावर यूजर्स तक पहुंच रहे हैं।

हालांकि, अब एक नया मामला सामने आया है। हैकर्स को स्पाइवेयर मैलवेयर वाले डिवाइसों को संक्रमित करने के लिए एक एंड्रॉइड ऐप (Android Fraud App) मिल गया है, जिसके फोन में होने पर यूजर्स के डाटा को बेहद खतरा है। अगर आपके फोन में भी ये ऐप है तो इसे तुरंत डिलीट कर दें।

इस ऐप को तुरंत करें फोन से डिलीट

WhatsApp यूजर्स के लिए ‘सेफचैट’ नामक एक नकली एंड्रॉइड ऐप खतरनाक साबित हो सकता है, जिसका इस्तेमाल करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल, ये सेफचैट ऐप सिर्फ आपके व्हाट्सएप का डेटा ही नहीं बल्कि फोन कॉल की लॉग लिस्ट, टेक्स्ट समेत GPS डेटा को भी चुराता है।

Safe Chat Android App कर रहा है यूजर्स का डाटा चोरी

एक रिपोर्ट के मुताबिक सेफचैट ऐप यूजर इंटरफेस यूजर्स को इसकी प्रामाणिकता पर पहले भरोसा देता है। इसके बाद धोखा देते हुए धमकी देने वाले अभिनेता को सभी जरूरी जानकारी निकालने की अनुमति मिलती है। हालांकि, इससे पहले पीड़ित को इस बारे में जानकारी हो कि ऐप एक डमी है, ये मैलवेयर यूजर का डेटा चलाकी से निकालने और संचारित करने में कामयाब हो जाता है। इसलिए अगर आपके फोन में भी ये ऐप है तो इसे बिना कुछ सोचे तुरंत डिलीट कर दें।