धरती से करोड़ों किमी दूर लावा से भरी एक दुनिया है। यह बृहस्पति का चंद्रमा है जिसका नाम IO है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) का एक जोवियन सैटेलाइट इसकी ‘बहुत करीब’ पहुंचा है। पिछले नौ साल से बृहस्पति के चक्कर लगा रहा स्पेस एजेंसी का जूनो स्पेसक्राफ्ट हाल ही में आईओ से सिर्फ 13,700 मील की दूरी से गुजरा। इतने करीब से इसने जो तस्वीरें खींची वे वाकई हैरान करने वाली थीं। ये तस्वीरें जूनो स्पेसक्राफ्ट पर लगे एक शक्तिशाली कैमरे जूनोकैम (JunoCam) ने 30 जुलाई को खींची।
विशेषज्ञों ने इमेज प्रोसेसिंग से इन तस्वीरों को सुधारा और नासा ने इन्हें मिशन वेबसाइट पर पोस्ट किया। ये IO की अब तक कैप्चर की गईं कुछ सबसे बेहतरीन तस्वीरें हैं। IO अनेक फूटते ज्वालामुखियों और लावा से भरा हुआ है क्योंकि यह आस-पास की चीजों के बीच फंसा हुआ है। नासा ने एक बयान में कहा, ‘न सिर्फ सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह बल्कि सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह यूरोपा और गेनीमेड भी इसे गुरुत्वाकर्षण से अपनी ओर खींचते रहते हैं।’
नासा (NASA) ने कहा, ‘नतीजा यह होता है कि आईओ लगातार खिंचता और सिकुड़ता रहता है। ये क्रियाएं इसकी सतह पर ज्वालामुखियों के फूटने और लावा के निर्माण के लिए जिम्मेदार हैं।’ तस्वीरों में आईओ की सतह पर जो काले धब्बे दिखाई दे रहे हैं, उनमें से कई इसके ज्वालामुखियों के लावा क्षेत्र हैं। इस साल की शुरुआत में शोधकर्ताओं ने ताजा लावा प्रवाह देखा था। जूनो से पहले 2007 में एक दूसरे सैटेलाइट न्यू होरिजन्स ने डीप स्पेस में झांकने की कोशिश की थी।
नासा के कई मिशनों के लिए विभिन्न इमेजिंग टीमों में काम करने वाले यूनिवर्सिटी ऑफ एरिज़ोना में लूनर और प्लैनेटरी लैब में टेक्नीशियन जेसन पेरी ने एक बयान में कहा, ‘आईओ अपनी अत्यधिक ज्वालामुखी गतिविधियों के लिए जाना जाता है, लेकिन 16 साल के बाद, इन परिवर्तनों को एक बार फिर से करीब से देखना बहुत अच्छा लग रहा है।’ हालिया तस्वीरें बृहस्पति के चारों ओर प्रोब की 53वीं उड़ान की हैं।
यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में यह क्या हो गया? NASA के हबल टेलीस्कोप ने देखी हैरान करने वाली चीज़
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…