NASA Latest Photo on Halloween: दुनिया इस समय डरावनी और भुतहा चीजों के बारे में बात कर रही है क्योंकि सीजन चल रहा है हैलोवीन का। यही नहीं बीती रोज साउथ कोरिया (South Korea) में हैलोवीन (Halloween) के जश्न के दौरान हुए हादसे के बाद पूरी दुनिया स्तब्ध है। भगदड़ के बीच 151 लोगों की मौतों से पूरा देश सहम गया। इसी क्रम में नासा ने भी एक रोमांचक फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया यूजर्स को ‘डरा’ सकती है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी के लिए इस फोटो को नासा के सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलिस्कोप जेम्स वेब ने खींचा है।
तस्वीर के साथ एजेंसी ने लिखा ये
नासा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को पोस्ट किया गया था। साथ ही कैप्शन में लिखा था, ‘आप इसके चंगुल से नहीं बच सकते। हैलोवीन के समय में सृष्टि के स्तंभ भूतिया हाथ की तरह वापस आ जाते हैं।’ बता दें कि यह तस्वीर एक शक्तिशाली वेब टेलिस्कोप से खींची गई है। इस तस्वीर में धूल के विशाल स्तंभ दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह संरचना 6500 प्रकाश वर्ष दूर की है। देखने में यह स्तंभ काफी डरावने हैं।
पहली बार 1995 में खींची गई थी फोटो
मिड-इन्फ्रारेड लाइट में खींची गई जेम्स वेब की नई तस्वीर में ब्रह्मांड में उड़ती हुई ग्रे धूल नजर आ रही है। इसकी मुड़ी हुई आकृति किसी ‘भुतहा’ संरचना जैसी प्रतीत हो रही है। इसकी तस्वीर पहली बार 1995 में और फिर 2014 में हबल स्पेस टेलिस्कोप ने खींची थी। इन्फ्रारेड लाइट को इंसानी आंखों से नहीं देखा जा सकता। जेम्स वेब धरतीवासियों के लिए एक जासूस की तरह काम करता है जो ब्रह्मांड के छिपे हुए नजारों की जासूसी करता है।
ये भी पढ़े: South korea: 3 साल बाद जश्न और हजारों की भीड़,हैलोवीन फेस्टिवल में ऐसे चली गईं 151 जिंदगियां
पहले से ही डरावनी तस्वीरें शेयर करते हैं लोग
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिमी देशों में 31 अक्टूबर के कुछ समय पहले से ही सोशल मीडिया पर डरावनी तस्वीरों को शेयर का दौर शुरू हो जाता है। महीने की आखिरी दो तारीकों को विदेशों में लोग हैलोवीन मनाते हैं। बता दें कि इस तरह का जश्न भारत में भी मनाया जाने लगा है। पश्चिमी देशों से प्रभावित कुछ मेट्रो सिटीज में यह प्रचलन तेजी के साथ बढ़ रहा है। पांच और सात सितारा होटलों में इस तरह का पार्टी कराई जाती हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…