Old Temple Passage: पेरू में काम करने वाले पुरातत्वविदों ने 3000 साल पुराने एक सीलबंद गलियारे के बारे में खोज की है। इसे कॉन्डर्स पैसेजवे कहा जा रहा है, जो संभवतः प्राचीन चाविन संस्कृति से संबंधित एक विशाल मंदिर परिसर के अंदर बाकी कमरों की ओर जाता है। ये जगह पेरू की राजधानी लीमा से 306 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित चाविन डी हुआनतार पुरातत्व स्थल है। ये संस्कृति के सबसे महत्वपूर्ण केंद्रों में से एक है, जो लगभग 1,500 से 500 ईसा पूर्व में विकसित हुआ है। बता दें, चाविन अपनी उन्नत कला के लिए फेमस है जिनमें आम तौर पर पक्षियों और बिल्लों के चित्र बने होते हैं। ये पेरूवियन एंडीज के उत्तरी हाइलैंड्स में पहले गतिहीन कृषक समुदायों में से एक हैं। ये इंका साम्राज्य के सत्ता में आने से 2,000 साल से भी पहले रहते थे। चाविन की लेटेस्ट खोजें मंदिर के दक्षिणी हिस्से के अंदर एक गलियारे पर केंद्रित हैं।
क्या मिला अंदर
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पुरातत्वविद् जॉन रिक ने बताया है कि हमारे पास यहां जो कुछ भी है वह समय में रुका हुआ है।’ मई 2022 में गलियारे का दरवाजा खोला गया। यहां लगभग 17 किग्रा का एक बड़ा सिरेमिक का टुकड़ा मिला है, जिस पर कोंडोर पक्षी का सिर, और पंख बना है। गलियारे में एक सिरामिल के कटोरे के साथ इसे पाया गया।
ये भी पढ़े: जमीन ने उगला सोने का मकबरा, 3200 साल पुराना चमचमाता खजाना देख पुरातत्वविद भी हैरान
रोबोट कैमरों से हुई खोज
मंदिर परिसर में छतों के साथ-साथ गलियारों का भी नेटवर्क है। इसे हाल ही में खोजा गया है। रिक ने कहा कि मंदिर परिसर के अधिकांश हिस्से की खुदाई अभी भी बची हुई है। कॉन्डर्स पैसेजवे को सबसे पहले रिक की टीम ने ही खोजा था। रोबोट पर लगे कैमरों का इस्तेमाल करके इसकी जांच की गई, ताकि पहले से ही जर्जर ढांचे को और भी ज्यादा नुकसान न हो।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…