Titanic Accident Reason: इंसानो ने जब से समुद्र में सफर करना शुरू किया है तब से सैकड़ों जहाज हैं, जो डूब चुके हैं। मगर अगर किसी जहाज के बारे में सबसे ज्यादा बात की जाती है तो उसका नाम टाइटैनिक है। ये अपने वक्त का सबसे बेहतरीन जहाज था। जहाज को बनाने वालों ने इसे कभी न डूबने वाला बताया था। लेकिन 1912 में अपनी पहली यात्रा के दौरान ही यह डूब गया। इस हादसे में 1,500 लोगों की जान गई थी। इस हादसे पर गाने लिखे गए, किताबें लिखीं गईं और ऑस्कर जीतने वाली फिल्म टाइटैनिक भी बनी। टाइटैनिक का डूबना अपने साथ कॉन्सपिरेसी थ्योरी भी लेकर चलता रहा है। तो आइये जानते हैं टाइटैनिक से जुड़ी 4 कॉन्सपिरेसी थ्योरी के बारे में।
सबसे पहली थ्योरी की बात करें तो इसे ‘ममी का शाप’ कहा जाता है। इस थ्योरी के मुताबिक टाइटैनिक जहाज जब इंग्लैंड से न्यू यॉर्क के लिए निकला तो इस पर एक शापित ममी लदी हुई थी। इस ममी के शाप से ही टाइटैनिक जहाज का हादसा हुआ और वह डूब गया। हालांकि ब्रिटिश म्यूजियम के मुताबिक यह थ्योरी पूरी तरह गलत हैं। ममरी 1990 से पहले कभी म्यूजियम से बाहर निकली ही नहीं थी।
बैंकर ने डुबोया टाइटैनिक
दूसरी थ्योरी के मुताबिक इस जहाज को जानबूझ कर डुबोया गया। कॉन्सपिरेसी थ्योरी गढ़ने वालों के मुताबिक इसके पीछे बैंकर जेपी मॉर्गन का हाथ था, जो अपने प्रतिद्वंद्वी करोड़पतियों को खत्म करना चाहते थे। ये प्रतिद्वंदी थे जैकब एस्टोर, बेंजामिन गुगेनहेम और इसिडोर स्ट्रॉस। तीनों की ही टाइटैनिक हादसे में मौत हो गई थी। थ्योरी के मुताबिक जेपी मॉर्गन भी जहाज पर चढ़ने वाले थे, लेकिन आखिरी वक्त में उन्होंने अपना प्लान बदल दिया।
कभी नहीं डूबा टाइटैनिक
तीसरी थ्योरी तो यह भी कहती है कि टाइटैनिक जहाज कभी नहीं डूबा। इस थ्योरी के मुताबिक जहाज की मालिक कंपनी ने टाइटैनिक की ही तरह दिखने वाले जहाज ओलंपिक से इसे बदल दिया था। थ्योरी के मुताबिक कंपनी ओलंपिक से पीछा छुड़ाना चाहती थी और उसे इंश्योरेंस का पैसा भी चाहिए था। इसी वजह से टाइटैनिक की जगह ओलंपिक को डुबोया गया। हालांकि आज ऐसे सबूत साफ तौर पर मौजूद हैं, जिसके मुताबिक टाइटैनिक जहाज ही पानी में डूबा था।
ये भी पढ़े: कहाँ हैं Titan में मरने वालो के शव? समुद्र की सतह पर फैल गया है पनडुब्बी का मलबा
टाइटैनिक को पनडुब्बी ने डुबोया
टाइटैनिक का हादसा 1914 में प्रथम विश्वयुद्ध शुरू होने से पहले हुआ। एक कॉन्सपिरेसी थ्योरी के मुताबिक जर्मन पनडुब्बी ने इस पर हमला किया था, जिस कारण यह जहाज डूब गया। कई यात्रियों ने दावा किया कि उन्होंने 10-12 किमी की दूरी पर एक पनडुब्बी जैसी दिखने वाली चीज देखी थी। हालांकि बाद में यह भी एक फर्जी दावा ही साबित हुआ।
टाइटैनिक कैसे डूबा था
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि टाइटैनिक का डूबना एक हादसे के कारण हुआ था। जहाज एक बर्फीली चट्टान से टकरा गया था। इस टक्कर के बाद जहाज के अंदर पानी भरने लगा था। टाइटैनिक जहाज समुद्र में सीधा खड़ा हो गया था और फिर दो टुकड़ों में टूट गया था।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…