Titanic: टाइटैनिक (Titanic) को देखने गयी टाइटन सबमरीन की तलाश अब पूरी हो गई हैं। पनडुब्बी का मलबा समंदर में किमी नीचे मिला। अमेरिकी कोस्टगार्ड का कहना है कि यह पनडुब्बी फट गई और इसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। लेकिन अभी भी कई सवाल हैं जिनका जवाब मिलना बाकी है। जैसे आखिर इस पनडुब्बी के साथ क्या हुआ? क्या शवों या इस पनडुब्बी की रिकवरी संभव है?
अमेरिकी कोस्ट गार्ड और कनाडा की ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड हादसे (Titanic) की जांच करेगी। इस पनडुब्बी की खोज में चलाया जा रहा बचाव अभियान अब रिकवरी मिशन में बदल चुका है। समुद्र की सतह पर मौजूद पनडुब्बी के टुकड़ों को निकाला जाना है। केवल रिमोट से चलने वाला रोबोट ही इस गहराई तक जा सकता है, जहां टाइटैनिक का मलबा है। पेलजिक रिसर्च सर्विसेस का ओडीसियस 6 ही इकलौता ऐसा रोबोट माना जा रहा है जो इस गहराई तक जाकर मलबा तलाश सकता है। इसी ने पहली बार टाइटैनिक जहाज से 1600 फीट की दूरी पर मलबे को खोजा था। रोबोट ने मलबे के पांच बड़े टुकड़े खोजे हैं।
जब यह पनडुब्बी समुद्र के अंदर फटी थी तब इसमें पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाउद और उनका 19 साल का बेटा समेत 5 लोग सवार थे। अमेरिकी कोस्ट गार्ड के मुताबिक सबमर्सिबल के विनाशकारी विस्फोट के बाद सभी 5 लोग मृत माने जा रहे हैं। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि किसी के अवशेष बरामद किए जा सकेंगे या नहीं। फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के आपदा चिकित्सा विशेषज्ञ एलीन मार्टी के मुताबिक इस धमाके में किसी भी तरह के अवशेष नहीं बचे होंगे, जिन्हें रिकवर किया जा सके।
यह भी पढ़ें: Titanic का क़ब्रिस्तान रहस्यों से भरा! जहां जहाज़ डूबा यह समुद्री इलाका इतना खतरनाक क्यों?
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…