Hindi News

indianarrative

रूसी जासूसी उपग्रह अंतरिक्ष में बना आग का गोला, पूरे अमेरिका में मची खलबली, देंखे वीडियो

रूसी जासूसी उपग्रह अंतरिक्ष में बना आग का गोला

अमेरिका के आकाश में आग का गोला देखा गया है जिससे लोग दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि यह रूसी जासूसी उपग्रह था जो फेल होने के बाद धरती ओर आ रहा था। आग के गोले में बदले इस सैटलाइट के मलबे को पूरे अमेरिका के आकाश में देखा गया। बताया जा रहा है कि इस सैटलाइट का नाम कोसमोस-2551 था। बुधवार को हजारों लोगों ने इस रूसी सैटलाइट के खात्‍मे को अपनी आंखों से देखा। इस सैटलाइट के गिरने के वीडियो को अब सोशल मीडिया में काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि चमकदार चीज रात में आकाश से दिखाई दे रही है। इस चीज के पीछे उसकी आकर्षक पूंछ भी दिख रही है। सैटलाइट का एक छोटा सा हिस्‍सा उसके पीछे-पीछे आता दिख रहा है। इससे पता चल रहा है कि वातावरण में प्रवेश करते ही सैटलाइट कई टुकड़ों में बंट गया था।

इस वीडियो को अमेरिका के मिश‍िन शहर में रिकॉर्ड किया गया था। इसे अमेरिका के उल्‍का सोसायटी ने शेयर किया है जिसे अब तक हजारों की तादाद में लोग देख चुके हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को देखकर कहा, 'बहुत सुंदर, मैंने आज रात को कुछ देखा था लेकिन पूर्ण चांद और बादलों की वजह से यह बहुत कठ‍िन था।' बताया जा रहा है कि इस जासूसी उपग्रह को रूस ने 9 सितंबर को लॉन्‍च किया था लेकिन अपना परिक्रमा पथ नहीं बदल सका।

इसके बाद से ही इस रूसी उपग्रह के धरती पर गिरने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। बताया जा रहा है कि यह बहुत छोटा सैटलाइट था जिसका वजन 500 किलो था। इसी वजह से इसके मलबे के धरती पर गिरने की आशंका बहुत कम थी। बता दें कि कुछ समय पहले चीन का एक भारी भरकम रॉकेट अनियंत्रित हो गया था और वह मालदीव के पास समुद्र में गिरा था। इसको लेकर पूरी दुनिया में बहुत चिंता जताई जा रही थी।