खेल

Dhoni-Virat समेत 5 वो कप्तान जिनकी अंपायर्स से हुई तीखी बहस!

Dhoni-Virat:हाल के दिनों में जिस तरह बांग्लादेश में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और अंपायर्स के बीच तीखी बहस हुई वो इन दिनों काफी सुर्खियों में है। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब क्रिकेट के खेल में कोई कप्तान और अंपायर्स के साथ ऐसे विवाद में फंसे हो।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के नियमों के मुताबिक अंपायर्स पर अंगुली उठाना किसी अपराध से कम नहीं है। वैसे अंपायर्स भी इंसान ही होते हैं,अंपायर्स से भी गलतियां होती है। ऐसे में कई बार प्लेयर्स के साथ उनकी तीखी बहस हो जाती है।

जब भी क्रिकेट मैदान पर इस तरह की हालत पैदा होते हैं तो टीम के कप्तान की जिम्मेदारी अंपायरों से बातचीत कर मामला सुलझाने के साथ-साथ अपने प्लेयर्स को समझाने की होती है, लेकिन अगर खुद कप्तान ही अंपायर्स से उलझ जाए तो ऐसी स्थिति में क्या किया जाए?

ऐसे भी कई उदाहरण हैं जहां कप्तान ही आपा खो बैठे। चलिए आपको बताते हैं क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे मशहूर कप्तान-अंपायर विवाद।

जब अंपायर्स से जावेद मियादाद की हुई थी बहस

1985 में जावेद मियांदाद कांड

साल 1985 में पाकिस्तान और न्यूजिलैंड के बीच टेस्ट सीरीज । हालांकि टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी,औऱ तीसरा टेस्ट चल रहा था। तीसरे मैच में जीतने के लिए पाकिस्तान को दो विकेट की दरकार थी। इसी दौरान पाकिस्तान के कप्तान जावेद मियांदाद ऑन-फिल्ड अंपायर के साथ बहस करने लगे,क्योंकि वसीम अकरम ने लंच सेशन के बाद आखिरी बॉल बाउंसर फेंकी थी,जिस पर अंपायर्स ने उन्हें चेतावनी दे दी। इस पर जावेद गुस्सा गए और अंपायर्स से तीखी बहस करने लगे।

रिकी पोंटिंग की अंपायर्स से हुई थी बहस

रिकी पोंटिंग जब 2010 में अंपायर्स से भिरे

ऑस्ट्रेलिया औऱ इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दौरान रिकी पोंटिंग की पाकिस्तानी अंपायर्स अलीम डार से बड़ी बहस हो गई। रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज में हारने के कगार पर थी। इस दौरान इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन के खिलाफ विकेट के पीछे कैच की अपील को अंपायर ने नकार दिया था। पोटिंग ने रेफरल लिया, लेकिन वो भी बेकार गया। फिर क्या था पोंटिंग रेफरल ठुकराए जाने के बाद स्क्वायर-लेग अंपायर अलीम डार के पास गए और बहस शुरू कर दी।

M S Dhoni की अंपायर्स से हुई थी बहस

कैप्टन कूल धोनी भी खो चुके हैं

कैप्टन कूल नाम से मशहूर धोनी साल 2012 में अंपायर्स के खिलाफ सबसे पहली बार गुस्सा होते हुए नजर आए थे,जब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एक वनडे के दौरान उन्होंने सुरेश रैना की बॉल पर माइकल हसी के खिलाफ स्टंपिंग की अपील की थी, जिसे स्क्वायर-लेग अंपायर ने थर्ड अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड के पास भेजा था। थर्ड अंपायर ने पहले हसी को आउट दिया, लेकिन जब वह डग आउट की ओर बढ़ रहे थे तो मैदानी अंपायर बिली बाउडन ने उन्हें वापस बुला लिया। दरअसल, थर्ड अंपायर ने गलती से नॉटआउट की जगह आउट का बटन दबा दिया था। फिर क्या था भारतीय कप्तान मैदानी अंपायर्स से भिड़ गए।

Virat Kohli की अंपायर से हुई थी बहस

कैप्टन विराट कोहली की 2015 में बहस हुई थी ​

मैदान पर खिलाड़ियों और अंपायर्स से भिड़ने की कहानी विराट कोहली से भी जुड़ी हुई है।विराट कोहली आईपीएल 2015 के दौरान श्रीलंकाई अंपायर कुमार धर्मसेना के साथ तीखी बहस कर बैठा था। वर्षा प्रभावित मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग के दौरान ओवर्स में कटौती को लेकर विराट ने अपना आपा खोया था।

Harmanpreet Kaur की अंपायर से हुई बहस

हरमन का अंपायर्स पर आरोप​

इस कड़ी में ताजा मामला भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में खुद को आउट दिए जाने के बाद उन्होंने पहले तो स्टम्प्स पर बैट दे मारा बाद में पवेलियन की ओर जाते हुए भी अंपायर्स को भला-बुरा कहने लगीं।

यह भी पढ़ें-Harmanpreet kaur का रौद्र रूप, स्टंप पर फूटा गुस्सा,निशाने पर अंपायर!

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago