West Indies T20 WC Poor Performance: टी20 विश्व कप 2022 में सुपर 12 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसमें एक टीम ने इतना घटिया प्रदर्शन किया है कि उसपर कई सारे सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में अब कोच पर तलवार लटकती हुई नजर आ रही है, उन्हें अब इस्तीफा देना पड़ रहा है। दरअसल, ये वेस्टइंडीज (West Indies T20 WC Poor Performance) की टीम है जिसने पहले दौरे में ही घटिया प्रदर्शन किया था। टीम तीन में से दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। जिसके बाद टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस (West Indies T20 WC Poor Performance) इस साल के अंत में अपनी भूमिटा के हट जाएंगे। सिमंस 2015 से वेस्टइंडीज की कोचिंग टीम के प्रभारी हैं और 2016 में उन्हीं की कोचिंग में टीम ने दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीता था।
यह भी पढ़ें- जहरीली हुई Delhi-NCR की हवा- पटाखे जलाने से Pollution का मीटर हाई
कोच बोले- यह निराशाजनक और दिल दहला देने वाला है
ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज के लिए निराशाजनक था, जिसमें सिमंस की टीम ने तीन मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की और वे पहले दौर में टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। यानी दिसंबर की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज की दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 59 वर्षीय सिमंस साल के अंत में कोचिंग पद से हट जाएंगे। अपने इस्तीफे को लेकर सिंमस का कहना है कि, यह फैसला सिर्फ वेस्टइंडीज के टी20 विश्व कप के खराब प्रदर्शन के कारण नहीं था। बल्कि यह काफी समय से इस कदम पर विचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, मैं स्वीकार करता हूं कि यह सिर्फ टीम नहीं है, जो चोट पहुंचा रही है, बल्कि गर्वित देशों का भी प्रतिनिधित्व करती है। यह निराशाजनक और दिल दहला देने वाला है, लेकिन हम अभी टूटे नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को याद दिलाई शर्मनाक हार, PM Modi ने जवानों संग मनाई दिवाली
कोच ने मांगी माफी!
इसके आगे उन्होंने कहा कि, हमने अच्छा नहीं खेला और अब हमें अपनी भागीदारी के बिना एक टूर्नामेंट को देखना होगा। यह अथाह है और इसके लिए मैं अपने प्रशंसकों और अनुयायियों से गहराई से माफी मांगता हूं। व्यक्तिगत दृष्टिकोण से यह एक आसान सी प्रतिक्रिया नहीं है, बल्कि एक ऐसा कदम है जिस पर मैं कुछ समय से विचार कर रहा था और अब यह सार्वजनिक करने का समय है कि मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंत में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच पद छोड़ दूंगा।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…