Hindi News

indianarrative

जहरीली हुई Delhi-NCR की हवा- पटाखे जलाने से Pollution का मीटर हाई

Delhi Pollution after Dewali

Pollution Level In Delhi: हर बार की तरह इस बार भी दिवाली के अगले दिन राजधानी दिल्ली-एनसीआर (Pollution Level In Delhi) में प्रदूषण काफी बढ़ गया है। पटाखों पर रोक के बावजूद दिल्ली में लोगों ने जमकर आतिशाबाजी की। यही हाल नोएडा और गुरुग्राम में भी रहा। दिवाली से पहले ही प्रदूषण का लेवल बढ़ा हुआ था और अब दिवाली अगले दिन दिल्ली की हवा और खराब हो गई है। दिवाली के दिन शाम के वक्त से प्रदूषण का लेवल बढ़ना शुरू हो गया था। बढ़ते प्रदूषण की वजह से अगले कुछ दिन दिल्ली-नोएडा (Pollution Level In Delhi) में धुंध की चादर देखने को मिल सकती है।

दिल्ली की हवा में घुली जहर
दिवाली से पहले ही आशंका जताई गई थी कि दिल्ली की हवा और जहरीली हो सकती है और आज प्रदूषण का लेवल बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है। बढ़ते प्रदूषण से लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं खासकर ऐसे लोग जिनको सांस संबंधी कोई बीमारी है। स्विट्जरलैंड के संगठन आईक्यूएयर के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को दीपावली के अवसर पर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गयी। हवा न बहने से प्रदूषकों के एकत्र होने में मदद मिली जबकि पटाखों और पराली जलाने की वजह से हालात और बिगड़ गए हैं।

Delhi Air Quality

दिल्ली के साथ नोएडा और गुरुग्राम में भी जहरीली सांस ले रहे लोग
सुबह 5 बजे दिल्ली में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 323 रहा। 323 बहुत ही खराब स्तर माना जाता है। ये पूरे दिल्ली का हाल है, कुछ इलाकों में तो AQI 400 भी पार कर गया है। नोएडा में भी प्रदूषण काफी बढ़ा हुआ है और यहां AQI 342 है। गुरुग्राम में सुबह 5 बजे AQI 245 है। इस बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-NCR में GRAP यानी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान को पहले ही लागू कर दिया गया है। इसके दूसरे फेज को लागू किया गया है। निर्माण कार्य के अलावा कई दूसरी गतिविधियों को लेकर पाबंदियां लग गई है। दिल्ली में दिवाली पर पटाखे चलाने पर रोक थी इसके बावजूद भी पटाखे जलाए गए।


AQI का स्तर
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा
51 से 100 को संतोषजनक
101 से 200 को मध्यम
200 से 300 को खराब
301 से 400 को बहुत खराब
401 से 500 को गंभीर माना जाता है।