Hindi News

indianarrative

Weather Update:आज Delhi से लेकर UP तक बारिश बढ़ाएगी मुसीबत! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में आज तेज बारिश

Weather Update: पिछले महीने फरवरी शुरू होते ही गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, लेकिन अब मार्च के खत्म होने से पहले मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली। जी हां, दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं से मौसम का मिजाज ही बदला। एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है। आज सुबह कई इलाकों में हुई बारिश के कारण ठंड बढ़ गई। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश, बिजली और ओला गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 24 मार्च को पंजाब-हरियाणा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के बाकी हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने आज तेज बारिश के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं भी चलने का अनुमान भी लगाया गया है। यही नहीं आज और कल मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में बारिश, आंधी और ओले भी गिरेंगे। इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, बल्तिस्तान में भी आंधी तूफान और तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया है।

ये भी पढ़े: Delhi-NCR में मौसम ने ली करवट! बूंदाबांदी संग हुई दिन की शुरुआत, गर्मी से राहत

तेज बारिश होने की है संभावना

विभाग से मिल रही जानकारी के अनुसार हरियाणा के फतेहाबाद, आदमपुर सिवानी, भिवानी, चरखी दादरी, लोहारू, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, बावल में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ आंधी तूफान आ सकती है। तभी इन जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा यूपी के कुछ जिलों में आज ओला, बारिश होने की संभावना है। यूपी में आज तेज बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं भी चलने का अनुमान भी लगाया गया है। शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। बेमौसम बारिश के चलते कई राज्यों में फसलों को बहुत नुकसान हुआ है।