Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सहित दिल्ली-NCR में जलजला, हिन्दुकुश में Earthquake का केन्द्र। भूकंप की तीव्रता 5.8

Earthquake: दिल्ली-NCR में जलजला

Earthquake: दिल्ली-NCR के साथ-साथ पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के ढटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटके रात 9.31 मिनट पर महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 5.8 था।

दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में अभी भूकंप(Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जोर के झटके लगते देख लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। यह झटके दिल्ली नोएडा फरीदाबाद गुरुग्राम गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में महसूस किए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब राजस्थान में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं।

हालांकि भूकंप(Earthquake) का केन्द्र अफगानिस्तान स्थित हिन्दुकुश था। लेकिन इसके झटके पाकिस्तान के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर में भी महसूस किए गए।

इस भूकंप में ख़बर लिखे जाने तक कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है, हालांकि सबसे बड़ा सवाल भू-गर्भ वैज्ञानिकों के लिए है कि आख़िर बार बार यह भूकंप हिन्दुकुश जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में आना मानव सभ्यता के लिए कितना ख़तरनाक़ साबित हो सकता है।

घबराए लोग घरों से निकले बाहर

भूकंप के झटके का महसूस जैसे ही लोगों को हुआ दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के इलाकों लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। यह झटके दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में महसूस किए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं।

यह भी पढ़ें-UPSC:IAS,IPS बनने की होड़ में देश को नहीं मिल पा रहा है डॉक्टर और इंजीनियर।संसदीय समिति ने उठाया मुद्दा।