Categories: खेल

Asia Cup 2022 विराट कोहली से खौफ खा रही है दुश्मन पाकिस्तान की ‘फौज’

Asia Cup 2022 में भारत-पाक के बीच होने वाली भिड़ंत से टूर्नामेंट का रोमांच और अधिक बढ़ गया है। चार साल बाद आयोजित हो रहे इस Asia Cup 2022 टूर्नामेंट में इस बार भी छह टीमें खिताब के लिए जोर लगाएंगी। जबकि गत विजेता भारत अपनी बादशाहत बरकरार रखने उतरेगा। ऑस्ट्रेलिया में इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये सभी टीमों के लिए अपनी तैयारियों और योजनाओं को परखने का मौका है। Asia Cup 2022 टूर्नामेंट में सभी की निगाहें 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर तो है ही, साथ ही हर कोई विराट कोहली के प्रदर्शन पर भी अपनी निगाहें गड़ाए हुए है।

यासिर शाह ने विराट को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए आगाह किया है। लेग स्पिनर ने रविवार को होने वाले महामुकाबले से पहले अपनी टीम से कहा है कि विराट को हलके में लेने की भूल न करें, हां वह फॉर्म में नहीं है लेकिन वह वर्ल्ड क्लास प्लेयर है और कभी भी फॉर्म में वापसी कर सकता है। पाकिस्तानी स्पिनर ने एक स्थानीय चैनल से बातचीत में कहा कि विराट को आप बिल्कुल भी हल्के में न लें। यह सही है कि विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं और वह रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन वह एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और वह किसी भी दिन वापसी कर सकते हैं।

विराट पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ खेले दो टी-20 मुकाबलों में 1 और 11 रन ही बना सके। इसके बाद वनडे सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा और वह यहां भी दो पारियों में 16 और 17 रन ही बना सके। इसके बाद उन्हें विंडीज के खिलाफ खेली गयी सीरीज से ब्रेक दिया गया। विराट अब करीब एक महीने बाद फिर से मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। उनके लिए भी एशिया कप बेहद अहम टूर्नामेंट है, ऐसे में वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म भले ही खराब हो लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। कोहली ने साल 2016 और 2021 के टी20 विश्व कप में अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। वनडे क्रिकेट में भी विराट कोहली का बेस्ट स्कोर 183 रन है जो पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ही बना था।

Rajeev Sharma

Rajeev Sharma, writes on National-International issues, Radicalization, Pakistan-China & Indian Socio- Politics.

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago