खेल

Asia Cup:पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने साधा रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर निशाना! कह दी बड़ी बात।

Asia Cup शुरु होने में चंद दिन ही बाकी हैं, इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन भी कर लिया गया है। टीम सलेक्शन के साथ ही पूर्व क्रिकेटरों की ओर से चयन प्रक्रिया को लेकर प्रतिक्रियाएं आने लगे हैं। टीम चनय के बाद इस बार जो प्रतिक्रिया आई है वो भारत के पूर्व स्पीनर हरभजन सिंह का,उन्होंने टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर चयन प्रक्रिया में भयानक गलती करने का तोहमत लगाया है।

Asia Cup कप 2023 के लिए भारतीय टीम चुन ली गई है, जिसके बाद हरभजन सिंह ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा कि देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिन बॉलर को ही टीम में नहीं रखना हैरानी की बात है। यह एशिया कप में सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है।

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है। भारतीय टीम में सर्वश्रेष्ठ स्पीन के चयन नहीं होने पर हरभजन ने युजवेंद्र चहल को वर्तमान समय में सीमित ओवरों में देश का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर करार देते हुए कहा कि चयनकर्ताओं ने 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के लिए उन्हें टीम में न चुनकर गलती की। चयनकर्ताओं ने चहल के बजाय कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को प्राथमिकता दी।

हरभजन ने कहा, ‘इस टीम में मुझे जो एक कमी और गलती लगी, वह है युजवेंद्र चहल की अनुपस्थिति। मेरे विचार में उन्हें एशिया कप(Asia Cup) के लिए टीम में होना चाहिए था।’ उन्होंने कहा, ‘चहल ऐसा लेग स्पिनर है जो गेंद को टर्न करा सकता है। अगर आप वास्तविक स्पिनर की बात करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत में चहल से बेहतर कोई स्पिनर है।’

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 43 वर्षीय हरभजन सिंह 711 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘यह सही है कि पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन इससे वह खराब गेंदबाज नहीं बन जाते हैं।’ हरभजन को उम्मीद है कि हाल के दिनों में टीम से अंदर बाहर होने वाले 33 वर्षीय चहल भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 50 ओवरों के विश्वकप में वापसी करेंगे।

यह भी पढ़ें-आख़िर किसकी एक चाल ने प्रज्ञानंदा को बना दिया Chess का ‘जादूगर’?

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago