एशिया कप की मेजबानी अपने हाथों से जाता देख अब पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने नई चाल चली है। नजम सेठी ने कहा है कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आना चाहता है तो कोई बात नहीं। भारत के सभी मैच यूएई में आयोजित करवा दिए जाएंगे। अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल भी यूएई में करवा दिया जाएगा। मतलब यह कि पाकिस्तान एशियाकप की मेजबानी अपने हाथों से न जाने से के लिए कुछ भी करने को तैयार है।
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बहरीन में चार फरवरी को आपात बैठक हुई। इससे पहले ACC ने अपना कार्यक्रम जारी किया था जिसमें पाकिस्तान को टूर्नामेंट का मेजबान नहीं बताया गया था।
यहां मीडिया से बातचीत में पीसीबी PCB चीफ नजम सेठी (Najam Sethi) ने कहा कि अगले महीने आईसीसी (ICC) की बैठक से इतर इस मसले पर आगे बातचीत होगी क्योंकि यह मसला अभी सुलझा नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘एसीसी की बैठक में क्या हुआ, इस पर मैं क्या कहूं। कोई हल नहीं निकला।’
ऐसी संभावना है कि पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान बना रहेगा लेकिन कुछ मैच UAE में होंगे और भारत अपने सारे मैच वहीं खेलेगा। भारत के फाइनल में पहुंचने पर फाइनल भी वहीं होगा।
एशिया कप (Asia Cup in Pakistan) इस साल सितंबर में पाकिस्तान में होना है लेकिन BCCI सचिव और ACC प्रमुख जय शाह (Jay Shah) ने पिछले साल अक्टूबर में कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।
यह भी पढ़ें
इस महीने की शुरुआत में बताया था कि UAE के तीन स्थान दुबई, अबू धाबी और शारजाह टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पसंदीदा है, लेकिन फिलहाल इस फैसले को रोक दिया गया है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…